Tesla Cybertruck: अगर आप टेस्ला साइबरट्रक के फैन हैं, तो यह खबर आपको बेहद एक्साइटेड कर देगी! एलन मस्क  ने हाल ही में अपने पसंदीदा इलेक्ट्रिक ट्रक का वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 
X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में Tesla Cybertruck का काफिला अमेरिकी सड़कों पर दौड़ता नजर आता है। इसकी मजबूत स्टेनलेस स्टील बॉडी, पैनोरमिक ग्लास रूफ और एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस फीचर्स इसे बिल्कुल फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। सड़क पर इसकी मौजूदगी इतनी दमदार है कि इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी साइंस-फिक्शन फिल्म का सीन चल रहा हो!

Tesla Cybertruck: कब से हुई मैन्युफैक्चरिंग?

  • टेस्ला साइबरट्रक की मैन्युफैक्चरिंग 2023 में शुरू हुई थी और यह एक हाई-टेक इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है। इसकी शुरुआती कीमत 79,990 डॉलर (लगभग 50.70 लाख रुपये) बताई जा रही है। 
  • इसका यूनिक डिजाइन और स्टेनलेस स्टील बॉडी इसे बेहद मजबूत बनाते हैं। यह पारंपरिक पिकअप ट्रक्स से बिल्कुल अलग दिखता है और इसकी पैनोरमिक ग्लास रूफ अंदर बैठे लोगों को शानदार ड्राइविंग अनुभव देती है।

Tesla Cybertruck के दमदार फीचर्स

1) इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
केबिन में 6 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। 17-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, जो टेस्ला के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से लैस है। इसका फ्यूचरिस्टिक डैशबोर्ड किसी स्पेसशिप के कॉकपिट जैसा फील देता है।

ये भी पढ़ें...इसे शोरूम जाकर आज किया बुक तो कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी? देखें वेटिंग पीरियड

2) सेफ्टी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस
टेस्ला की एडवांस्ड फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) टेक्नोलॉजी दी गई है। 15-स्पीकर साउंड सिस्टम, मल्टी-जोन ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, और एयर प्यूरीफायर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

3) Tesla Cybertruck की बैटरी और परफॉर्मेंस
इसमें एडेप्टिव एयर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जो सड़क की स्थिति के हिसाब से गाड़ी की ऊंचाई को एडजस्ट करता है।
यह ऑन-रोड और ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। 
वीइकल-टू-लोड (V2L) और वीइकल-टू-वीइकल (V2V) चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जिससे जरूरत पड़ने पर दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी चार्ज किया जा सकता है। इसकी अनुमानित रेंज 400 से 545 किलोमीटर तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें...देश की CSD कैंटीन पर टैक्स फ्री मिल रही ये 7-सीटर कार, ग्राहकों को 1.04 लाख रुपए का फायदा

क्या भारत में आएगा Tesla Cybertruck?
फिलहाल Tesla Cybertruck अमेरिकी बाजार में धमाल मचा रहा है। हालांकि, एलन मस्क कई बार भारत में टेस्ला कारों को लॉन्च करने की बात कह चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यह दमदार इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक भारतीय सड़कों पर भी दौड़ता नजर आ सकता है।

(मंजू कुमारी)