Logo
फरवरी में देश के ऑटो बाजार में किन कंपनियों के मॉडल का दबदबा देखने को मिला, इसकी लिस्ट सामने आ गई ह। हालांकि, इस लिस्ट ने सभी को चौंका दिया है।

Top 10 sellers of February 2025: फरवरी में देश के ऑटो बाजार में किन कंपनियों के मॉडल का दबदबा देखने को मिला, इसकी लिस्ट सामने आ गई ह। हालांकि, इस लिस्ट ने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, मारुति फ्रोंक्स SUV पहली बार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। पिछले महीने ये एकमात्र ऐसी कार भी रही जिसकी 20 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी हैं। फ्रोंक्स ने लिस्ट को टॉप करने वाली मारुति वैगनआर, मारुति अर्टिगा, हुंडई क्रेटा और टाटा पंच जैसे मॉडल को पीछे छोड़ दिया। टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति के सबसे ज्यादा 7 मॉडल शामिल रहे। वहीं, टाटा के 2 और हुंडई की एक कार इस लिस्ट में रही।

Top 10 sellers of February 2025
Top 10 sellers of February 2025

फरवरी 2025 की सेल्स की बात करें तो मारुति फ्रोंक्स की 21,461 यूनिट, मारुति वैगनआर की 19,879 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 16,317 यूनिट, मारुति स्विफ्ट की 16,269 यूनिट, मारुति बलेनो की 15,480 यूनिट, मारुति ब्रेजा की 15,392 यूनिट, टाटा नेक्सन की 15,349 यूनिट. मारुति अर्टिगा की 14,868 यूनिट. मारुति डिजायर की 14,694 यूनिट और टाटा पंच की 14,559 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़ें... देश की सबसे सस्ती कार अब सबसे सेफ भी हुई, इसके बेस ट्रिम में भी मिलेंगे 6 एयरबैग

मारुति फ्रोंक्स का इंजन
इसमें 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है।

मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स
इसमें हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें... नई सिरोस का सेल्स में कमाल, लेकिन ये छोटी SUV बनी कंपनी की नबंर-1 कार

मारुति फ्रोंक्स की सेफ्टी
इसमें डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487