MP News: सतना जिले के सोहावल जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) रीवा की टीम ने जनपद पंचायत सोहावल के सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बाबूपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में की गई।
भ्रष्टाचार का खुलासा
मामला पुलिया निर्माण के मूल्यांकन और भुगतान से जुड़ा हुआ था। आरोप है कि सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह ने ठेकेदार अतुल त्रिवेदी से रिश्वत की मांग की थी। सब इंजीनियर ने 10,000 रुपए और पंचायत सचिव ने 5,000 रुपए की मांग की थी। ठेकेदार ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत ईओडब्ल्यू से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा ने किया डबल ट्रैप- जिला सतना के जनपद पंचायत सोहावल में पदस्थ उपयंत्री रमेश सिंह को ₹10000/- एवं ग्राम पंचायत बाबूपुर के सचिव जैसों को ₹5000/- की रिश्वत लेते रहेंगे हाथों पकड़ा । pic.twitter.com/xWmLgSxZ8e
— EOW(Economic Offences Wing),Madhya Pradesh (@Eow_MP) March 4, 2025
13 सदस्यीय टीम ने दिया ऑपरेशन को अंजाम
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए ईओडब्ल्यू की 13 सदस्यीय टीम बनाई गई थी। डीएसपी किरण किरो के नेतृत्व में इस टीम में निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रियंका पाठक और उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय मुख्य रूप से शामिल थे। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और अधिकारियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।