Logo
टोयोटा (Toyota) ने इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) की बुकिंग एक बार फिर अस्थाई तौर से बंद कर दी। लॉन्चिंग के बाद से दूसरा मौका है जब कंपनी को इसकी बुकिंग बंद करना पड़ी है।

Toyota Innova Hycross Bookings Stopped: टोयोटा ने अपनी पॉपुलर इनोवा हाइक्रॉस की बुकिंग एक बार फिर अस्थाई तौर से बंद कर दी है। इसकी लॉन्चिंग के बाद से दूसरा मौका है जब कंपनी को इसकी बुकिंग बंद करना पड़ी है। दरअसल, कंपनी ने बताया कि उसने इनोवा हाइक्रॉस के टॉप-स्पेक ZX और ZX (O) हाइब्रिड की बुकिंग लेना बंद कर दिया है। इन दोनों वैरिएंट की डिमांड और सप्लाई के बीच बड़ा अंतर आ गया था, जिसकी वजह से इसका वेटिंग पीरियड 14 महीने से भी ज्यादा पहुंच गया है।

50 दिन के लिए शुरू हुई बुकिंग, फिर बंद
टोयोटा ने बताया कि वेटिंग पीरियड में कमी आने के बाद इन वैरिएंट की बुकिंग फिर शुरू की जाएगी। फिलहाल ग्राहक इसके VX और VX (O) वैरिएंट को बुक कर सकते हैं। बता दें कि इनोवा हाइक्रॉस की बुगिंग पिछले साल मार्च में भी अस्थायी तौर पर रोक दी गई थी। जिसके बाद इस साल अप्रैल में इसकी बुकिंग री-ओपन की गई थी। करीब 50 दिन की बुकिंग के बाद कंपनी ने एक बार फिर इसे अस्थाई तौर पर बंद किया है। इनावो हाइक्रॉस देश की मोस्ट डिमांडिंग हाइब्रिड कार है।

19.77 लाख से 30.98 लाख तक कीमतें
इनोवा हाइक्रॉस में चंकी बम्पर, हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीकर हेडलैम्प्स और अपराइट प्रोफाइल दी है। MPV में 18-इंच के बड़े एलॉय, पतले बॉडी क्लैडिंग, टेपिंग रूफ, 100mm लंबा व्हीलबेस, रैपअराउंड LED टेल लाइट्स को जोड़ा गया है। इसके नॉन-हाइब्रिड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें 19.77 लाख रुपए से शुरू होकर 19.22 लाख रुपए तक जाती हैं। वहीं, हाइब्रिड वैरिएंट की कीमतें 25.97 लाख रुपए से 30.98 लाख रुपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला, मारुति की XL6, इनोवा क्रिस्टा, मारूति इनविक्टो से होता है।

21.1kmpl का दमदार माइलेज मिलेगा
इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस वैरिएंट में CVT गियरबॉक्स दिया है। वहीं, 2.0-लीटर वाला स्ट्रॉन हाइब्रिड इंजन 113PS के मोटर के साथ 152PS की पावर और 187Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह e-CVT के ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि इससे 21.1kmpl का माइलेज देती है।

लग्जरी इंटीरियर और दमदार सेफ्टी फीचर्स
बात करें इंटीरियर की तो इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए हैं। इसमें JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ भी दी है।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487