Logo
चीनी मार्केट में टोयोटा bZ3X कमाल का प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने इस SUV की हाल ही में बिक्री शुरू की है। बिक्री शुरूहोने के साथ ही इसने चीनी बाजार में हलचल मचा दी है।

Toyota bZ3X Electric SUV Gets 10000 Bookings in 1 Hour: चीनी मार्केट में टोयोटा bZ3X कमाल का प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने इस SUV की हाल ही में बिक्री शुरू की है। बिक्री शुरूहोने के साथ ही इसने चीनी बाजार में हलचल मचा दी है। GAC टोयोटा साझेदारी के तहत लॉन्च की गई bZ3X इलेक्ट्रिक SUV को एक घंटे में ही 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गईं। इसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए से शुरू होती है। यही वजह है कि ग्राहक इसको खरीदने के लिए टूट पड़े। bZ3X की डिमांड ने टोयोटा के बुकिंग सिस्टम को क्रैश कर दिया है।

सिंगल चार्ज पर 610Km की रेंज
टोयोटा पहली नॉन-चाइना ब्रांड भी है। bZ3X के 430 एयर और 430 एयर+ ट्रिम में 50.03 kWh बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 430Km की रेंज देता है। दूसरी तरफ, 520 प्रो और 520 प्रो+ ट्रिम में 58.37 kWh बैटरी पैक मिलता है। जो सिंगल चार्ज पर 520Km की रेंज देता है। इसके टॉप-स्पेक 610 मैक्स ट्रिम से है जिसमें 67.92 kWh का बैटरी पैक मिलता है। ये सिंगल चार्ज पर 610Km की रेंज देता है।

ये भी पढ़ें... इस महीने इस SUV का आ रहा डार्क एडिशन, खरीदने के लिए बजट की कर लो तैयारी

4 मीटर से ज्यादा लंबी कार
एयर और प्रो मॉडल 204 बीएचपी सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आते हैं, जबकि मैक्स मॉडल में 224 बीएचपी सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। टोयोटा bZ3X की लंबाई 4,600mm, चौड़ाई 1,875mm, ऊंचाई 1,645mm है। इसका व्हीलबेस 2,765mm लंबा है। इसमें स्लीक LED लाइटिंग एलिमेंट, बड़े पहिए, मजबूत दिखने वाली बॉडी क्लैडिंग, फ्लश डोर हैंडल, क्रोम हाइलाइट्स, सामने के दाहिने क्वार्टर पैनल पर चार्जिंग पोर्ट और छत और खंभों के लिए ब्लैकेन्ड इफेक्ट है।

ये भी पढ़ें... अब देश में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बज रहा डंका, ओला इलेक्ट्रिक तो आसपास भी नहीं

शुरुआती कीमत सिर्फ 13 लाख
इलेक्ट्रिक कार
में विंडशील्ड के ऊपर एक बल्ब है जिसमें ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स के लिए कार का LiDAR सेंसर है। इसमें 11 कैमरे, 12 अल्ट्रासोनिक रडार, 3 mm वेव रडार और एक LiDAR है। इन सभी को एनवीडीया ड्राइव AGX Orin X सिस्टम द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसमें 14.6-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 8.8-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, 11-स्पीकर यामाहा साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, लग्जरी इंटीरियर मिलता है। इसके बेस 430 एयर के लिए कीमतें CNY 109,800 (लगभग 13 लाख रुपए) से शुरू होकर CNY 159,800 (लगभग 19 लाख रुपए) तक जाती हैं। 

(मंजू कुमारी)

5379487