Logo
टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV पंच का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है।

Updated Tata Punch Launched: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV पंच का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। पिछले कुछ महीने तो ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। नई पंच में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का फीचर्स दिए हैं। साथ ही, इसमें वायरलेस फोन चार्जर, ग्रैंड कंसोल के साथ आर्मरेस्ट, रियर AC वेंट, टाइप C फास्ट USB चार्जर जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

10 ट्रिम में खरीद पाएंगे पंच
अपडेटेड टाटा पंच में नए फीचर्स जोड़ने के साथ इसे नए वैरिएंट के साथ भी अपग्रेड किया है। इसका डिजाइन और बाकी फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही हैं। कंपनी ने बताया कि पंच के सनरूफ से लैस वैरिएंट अब पहले से ज्यादा सस्ते हो गए हैं। एडवेंचर ट्रिम में नए सनरूफ वैरिएंट जोड़े गए हैं। इस मिनी SUV को 10 ट्रिम प्योर, प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर S, एडवेंचर+ S, एक्म्प्लिश्ड+, एक्म्प्लिश्ड+ S, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+ S में खरीद पाएंगे।

18 हजार रुपए का फायदा
अब बात करें पंच SUV के इंजन की तो इसमें 1.2-लीटर, पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपए से शुरू होकर 9.45 लाख रुपए तक है। कार मैन्युफैक्चरर ने कहा है कि टाटा पंच 18,000 रुपए तक का फायदा भी दिया जा रहा है। बता दें कि इसी साल अगस्त में ये 4 लाख सेल्स का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज SUV रही है। कंपनी ने अपडेटेट मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है।

(मंजू कुमारी)

5379487