Logo
New Triumph Tiger: ट्रायम्फ 2025 के दोनों अपडेट वेरिएंट्स के इंजन में कई आंतरिक बदलाव किए गए हैं। ये बाइक कार्निवल रेड शेड और नए मैट सैंडस्टॉर्म कलर में उपलब्ध होंगी।

New Triumph Tiger: ट्रायम्फ ने अपनी प्रीमियम एडवेंचर बाइक सीरीज़ टाइगर 1200 का 2025 वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। नई रेंज में दो प्रमुख वैरिएंट्स, GT Pro और Rally Pro उपलब्ध हैं, जबकि अतिरिक्त Explorer वेरिएंट को स्पेशल डिमांड पर मंगवाया जा सकता है। कीमतों की बात करें तो GT Pro वेरिएंट की कीमत ₹19.39 लाख है, जबकि Rally Pro वेरिएंट ₹20.39 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगा। पिछले मॉडल्स की तुलना में कीमतों में 20 हजार रुपए का इजाफा हुआ है।

Triumph Tiger 1200 पावरट्रेन 
2025 के लिए हुए अपडेट्स में दोनों वेरिएंट्स को 29-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिला है। इंजन में भी कई आंतरिक बदलाव किए गए हैं, जिससे इसे और अधिक रिफाइन किया गया है। 1160 सीसी का इनलाइन-थ्री इंजन 9,000 आरपीएम पर 147 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 130 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, जो लो-रेव पर बेहतर टॉर्क डिलीवरी देता है।

Triumph Tiger 1200 के फीचर्स

  • बाइक को और आरामदायक बनाने के लिए सीट को बड़ा और फ्लैट किया गया है, साथ ही एक लंबा क्लच लीवर दिया गया है। इसके अलावा, ट्रायम्फ ने एक्टिव प्रीलोड रिडक्शन फीचर को स्टैंडर्ड कर दिया है, जिससे एक बटन दबाकर बाइक की ऊंचाई को कम किया जा सकता है।
  • नई टाइगर 1200 रेंज में कलर ऑप्शन भी अपडेट किए गए हैं। GT वैरिएंट में अब नया कार्निवल रेड शेड उपलब्ध है, जबकि Rally वैरिएंट में नया मैट सैंडस्टॉर्म रंग जोड़ा गया है, जो मौजूदा रंगों के साथ उपलब्ध है।

पहले से ज्यादा आकर्षक हुई बाइक
इन बदलावों के साथ ट्रायम्फ टाइगर 1200 GT और Rally वैरिएंट्स प्रीमियम एडवेंचर बाइक सेगमेंट में और भी आकर्षक हो गए हैं। BMW R 1300 GS और Ducati Multistrada V4 S जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबले में ये अपडेटेड मॉडल एक शानदार ऑप्शन हैं।

(मंजू कुमारी)
 

5379487