Commercial Gas Cylinder Price: भारत में मार्च का महीना आम लोगों से जुड़े 4 अहम बदलाव लेकर आया है। सरकार ने शनिवार (1 मार्च 2025) से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 6 रुपए महंगा कर दिया है। साथ ही बैंक एकाउंट, इंश्योरेंस पॉलिसी, डीमैट अकाउंट्स और म्यूचुअल फंड्स से जुड़े कुछ निमयों में भी बदलाव किया गया है। डीमैट अकाउंट्स में निवेशक अब 10 लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे।

1 मार्च 2025 से इन सेवाओं में बदलाव 

  • कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 6 रुपए तक महंगा 
    पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 6 रुपए महंगा कर दिया है। दिल्ली में 19 लीटर वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपए हो गई है। पहले 1797 रुपए में मिलता था। कोलकाता में 1907 से बढ़कर 1913 रुपए और मुंबई में 1749 से 5.5 रुपए बढ़कर 1755.50 रुपए और चेन्नई में यह  1965 रुपए पर मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया।  
  • म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट्स में 10 नॉमिनी 
    निवेशक डीमैट अकाउंट्स या म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में अब 10 लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे। सेबी ने यह बदलाव 1 मार्च से किए हैं। बताया कि क्लेम न किए गए एसेट्स को कम करना और इंवेस्टमेंट्स के बेहतर मैनेजमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव जरूरी था। 
  • इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट नियम 
    बीमा नियामक (IRDA) ने लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को 'बीमा-ASBA' नाम की नई सुविधा शुरू करने को कहा है। ताकि बीमा पॉलिसी खरीदने वाला व्यक्ति प्रीमियम का भुगतान बैंक खाते में ब्लॉक कर सकता है। बीमा-ASBA के बाद बैंक खाते से रुपए तभी डिडेक्ट होंगे, जब बीमा पॉलिसी जारी की जाएगी। पूर्व भुगतान से उन्हें राहत मिलेगी। पॉलिसी अप्रूव न होने और आवेदन रिजेक्ट होने पर पैसा अकाउंट में अनब्लॉक हो जाएगा। 
  • बैंक अकाउंट KYC के नियम 
    पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2 साल तक लेन-देन न करने वाले ग्राहकों के बैंक अकाउंट बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसे ग्राहकों को अलर्ट किया गया है कि वह अकाउंट्स को डी-एक्टिवेट करा लें या फिर KYC अपडेट कराकर बैंक खाता एक्टिव करा लें।