Logo
LIC Smart Pension Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को अपनी नई स्मार्ट पेंशन प्लान लॉन्च की। इस स्कीम में न्यूनतम खरीद मूल्य 1,00,000 रुपए है।

LIC Smart Pension Plan: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को अपनी नई स्मार्ट पेंशन प्लान लॉन्च की। यह सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जो सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एन्युटी के कई विकल्प प्रदान करता है।

इस योजना की शुरुआत वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजु और LIC के सीईओ एवं एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने वित्त मंत्रालय और एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की।

एन्युटी प्लान क्या होते हैं?
सबसे पहले जान लेते हैं कि एन्युटी प्लान क्या होते हैं? तो आपको बता दें कि ये ऐसे प्लान होते हैं, जिसके जरिए रिटायरमेंट की तैयारी की जा सकती है। वर्षों तक इन प्लान में लमसम (एक मुश्त) या किस्तों में पेमेंट किया जाता है। जिसका लाभ रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में प्राप्त होता है।

LIC Smart Pension Plan: पॉलिसी की मुख्य विशेषताएं

  • सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है - एक बार निवेश और जीवनभर पेंशन।
  • एन्युटी के कई विकल्प - सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ दोनों के लिए।
  • लिक्विडिटी ऑप्शन - आंशिक/पूर्ण निकासी की सुविधा।
  • न्यूनतम खरीद मूल्य ₹1,00,000 - अधिक निवेश पर विशेष छूट।
  • एन्युटी भुगतान के विकल्प - मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक।
  • एनपीएस सब्सक्राइबर के लिए विशेष सुविधा - तुरंत एन्युटी का विकल्प।

एलआईसी ने बताया कि इस स्कीम में न्यूनतम खरीद मूल्य 1,00,000 रुपए है। जबकि अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है। पेमेंट वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक रूप में किया जा सकता है। इसके आंशिक या पूर्ण निकासी के लिए नकदी विकल्प भी दिया गया है।

LIC स्मार्ट पेंशन योजना के फायदे
इस पेंशन प्लान में ग्राहक को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। एन्युटी का भुगतान जीवनभर किया जाएगा और मृत्यु के बाद लाभार्थी को भुगतान प्लान के अनुसार मिलेगा। ग्राहक के पास डेथ बेनिफिट को एकमुश्त, किश्तों में, एडवांस एन्युटी के रूप में या एन्युटी जमा योजना के रूप में लेने का विकल्प होगा।

इस प्लान में उम्र के अनुसार अधिक लाभ मिल सकते हैं और अधिक निवेश करने पर प्रीमियम में छूट भी दी जाएगी।

कैसे करें इस योजना में निवेश?
LIC स्मार्ट पेंशन प्लान
 में निवेश करने के लिए ग्राहक LIC की आधिकारिक वेबसाइट, नजदीकी LIC शाखा, या किसी अधिकृत एजेंट से संपर्क कर सकते हैं।

5379487