Nita Ambani: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह इंटरव्यू हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 (Harvard India Conference 2025) के दौरान हुआ, जिसमें उन्हें एक रैपिड-फायर (Rapid Fire) सवाल का सामना करना पड़ा। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उनके पति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बीच किसी एक को चुनना हो, तो वह किसे चुनेंगी?
नीता अंबानी (Nita Ambani) ने बिना झिझक एक ऐसा बुद्धिमान और भावनात्मक उत्तर दिया, जिसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत लिया बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भी तारीफों की बौछार कर दी।
नीता अंबानी (Nita Ambani) ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए अच्छे हैं, और मेरे पति मुकेश मेरे घर के लिए अच्छे हैं।"
दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं
नीता अंबानी (Nita Ambani) का जवाब सुनते ही दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया। उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है, जहां लोग इसे 'ब्यूटी विद ब्रेन्स' वाला आंसर बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
नीता अंबानी (Nita Ambani) के इस जवाब का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। कई यूजर्स ने इस पर शानदार प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह होती है असली समझदारी!' दूसरे ने लिखा, 'बहुत ही प्यारा जवाब!'
नीता अंबानी का रॉयल लुक भी बना चर्चा का विषय
हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में नीता अंबानी का रॉयस लुक भी चर्चा का विषय रहा। वह एक खूबसूरत नेवी ब्लू साड़ी पहनी थी, जिसमें फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी और जरी बॉर्डर था। इसके साथ उन्होंने सिल्क ब्लाउज पहना, जिसमें स्कूप नेकलाइन और ज़रदोज़ी कढ़ाईदार स्लीव्स थीं। इस लुक में नीता अंबानी (Nita Ambani) काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
Reliance Foundation Founder & Chairperson, Mrs. Nita Ambani, was the keynote speaker at the India Conference at Harvard 2025, themed “From India to the World.”
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) February 18, 2025
In a thought-provoking and endearing fireside chat with Mr. Nitin Nohria, former Dean of Harvard Business School, Mrs.… pic.twitter.com/sruUvcw7PE
From India to the World की मुख्य वक्त थीं नीता
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी (Nita Ambani) हार्वर्ड 2025 में इंडिया कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की, जिसका विषय था 'From India to the World'। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया के साथ एक विचारोत्तेजक और शानदार बातचीत में नीता ने अपनी उल्लेखनीय यात्रा साझा की और शिक्षा और खेल से लेकर संस्कृति, परोपकार और प्रौद्योगिकी तक भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने अगली पीढ़ी को बिना किसी सीमा के सपने देखने, उद्देश्य के साथ नेतृत्व करने और विश्व मंच पर भारत के भविष्य को आकार देने के लिए प्रेरित किया।