Waaree Energies IPO: भारतीय शेयर बाजार में 2024 में लिस्ट हुए कई आईपीओ ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया। हुंडई मोटर इंडिया के बाद अब वारी एनर्जीज लिमिटेड के 4,321.44 करोड़ रुपए के आईपीओ पर सबकी निगाहें टिकी हैं। शुक्रवार (25 अक्टूबर) को इस आईपीओ की अलॉटमेंट प्रोसेस पूरी हो गई। अब Waaree Energies के शेयर धनतेरस से एक दिन पहले सोमवार (28 अक्टूबर) को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। इसके अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 1,566 रुपए (Waaree Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं, जो आईपीओ प्राइस से 104.6% मुनाफे का इशारा है।
Waaree Energies IPO का आवंटन और लिस्टिंग डेट
- Waaree Energies IPO का अलॉटमेंट अब पूरा हो चुका है। कई इन्वेस्टर्स को उनके बैंक से डेबिट मैसेज मिल चुके हैं और जिन्हें अभी तक यह मैसेज नहीं मिला है, उन्हें भी जल्द ही यह संदेश मिल सकता है। आवंटन की स्थिति BSE, NSE की वेबसाइट पोर्टल पर भी चेक की जा सकती है। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं हुआ, उनके पैसे जल्द ही वापस कर दिए जाएंगे।
- ग्रे मार्केट प्रीमियम के अनुसार, Waaree Energies IPO की लिस्टिंग पर 104.6% लाभ मिल सकता है। शेयर की लिस्टिंग दिवाली फेस्टिवल से पहले सोमवार (28 अक्टूबर) को होगी।
Waaree Energies IPO का अलॉटमेंट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर जाएं: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- 'Issue Type' में 'Equity' चुनें।
- 'Issue Name' में 'Waaree Energies Ltd' का चयन करें।
- अपनी आवेदन संख्या या PAN दर्ज करें।
- 'I am not a robot' पर क्लिक करके 'Search' पर क्लिक करें।
Waaree Energies IPO की डिटेल
- Waaree Energies IPO के लिए इश्यू साइज 4,321.44 करोड़ रुपए का है, जिसमें 3,600 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 48 लाख शेयरों का 721.44 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। IPO का प्राइस बैंड ₹1,427 से ₹1,503 प्रति शेयर तय किया गया।
- कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल ओडिशा में 6 GW सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए करेगी। इस कंपनी ने जून 2023 तक कुल 12 GW की PV मॉड्यूल प्रोडक्शन कैपेसिटी एस्टेबलिस की है। मौजूदा समय में गुजरात और नोएडा में इसकी 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज ऑपरेट हो रही हैं।