Logo
CBSE Parenting Calendar 2025-26: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षा क्षेत्र में एक और अनूठी पहल करते हुए पैरेंटिंग कैलेंडर 2025-26 लॉन्च करने की घोषणा की है।

CBSE Parenting Calendar 2025-26: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षा क्षेत्र में एक और अनूठी पहल करते हुए पैरेंटिंग कैलेंडर 2025-26 लॉन्च करने की घोषणा की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है, जिससे बच्चों के समग्र विकास में मदद मिल सके। CBSE ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है और लॉन्च की तारीख और समय भी तय कर दिया गया है।

कहां देखें लाइव?
CBSE ने इस इवेंट को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने का निर्णय लिया है। आप इस CBSE Parenting Calendar 2025-26 Live Event लिंक पर क्लिक कर इवेंट में शामिल हो सकते हैं। 

पैरेंटिंग कैलेंडर क्यों है खास?
CBSE के अनुसार, यह पैरेंटिंग कैलेंडर माता-पिता और शिक्षकों के बीच सामंजस्य और संवाद को बढ़ाने का एक माध्यम होगा। जब शिक्षक और माता-पिता मिलकर छात्रों की शिक्षा और मानसिक विकास पर ध्यान देते हैं, तो उनका समग्र विकास अधिक प्रभावी होता है।

CBSE ने अपने नोटिस में कहा,-"माता-पिता और शिक्षकों के बीच मजबूत साझेदारी एक ऐसा माहौल तैयार करती है, जहां छात्र अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकते हैं और हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसी सोच को साकार करने के लिए CBSE ने पैरेंटिंग कैलेंडर 2025-26 लॉन्च करने का निर्णय लिया है।"

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नई पहल
CBSE ने स्पष्ट किया कि यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत उठाया गया है। NEP 2020 का उद्देश्य शिक्षा के हर पहलू को समग्र रूप से सुधारना है और अभिभावकों को भी बच्चों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है।

इस कैलेंडर के माध्यम से बच्चों की अनूठी क्षमताओं को पहचाना जाएगा। शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद बढ़ेगा। छात्रों की पढ़ाई, मानसिक स्वास्थ्य और समग्र विकास पर फोकस किया जाएगा।

 कब और कहां होगा लॉन्च?
CBSE का पैरेंटिंग कैलेंडर 2025-26 28 मार्च 2025 को शाम 4 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा, जिससे कोई भी इस लॉन्चिंग का हिस्सा बन सकता है।

jindal steel jindal logo
5379487