Logo
Panchkarma Therapist Murder Case: बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के थेरेपिस्ट की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Panchkarma Therapist Murder Case: रोहतक के बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के पंचकर्म थेरेपिस्ट की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चरखी दादरी के पैंतावास गांव से आरोपी को पकड़ा है। बता दें कि इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए मुख्य हत्यारे को अरेस्ट किया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।

आरोपियों ने वारदात को कैसे दिया अंजाम ?

सीआईए 1 इंचार्ज कुलदीप का कहना है कि पंचकर्म थेरेपिस्ट का नाम जगदीप था। जगदीप रोहतक की जनता कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। आरोपियों ने  24 दिसंबर को जगदीप का उसके मकान से अपहरण कर लिया था। उसके आरोपी उसे लेकर चरखी दादरी के पैंतावास गांव ले गए थे, यहां आरोपियों ने जगदीप को गड्ढे में जिंदा दफनाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने करीब 3 महीने बाद थेरेपिस्ट का शव बरामद कर लिया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 2 आरोपी हरदीप व धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने मुख्य आरोपी राजकरण को गिरफ्तार कर लिया है।

जनता कॉलोनी में 3 साल से रह रहा था मृतक

एसएचओ कुलदीप का कहना है कि राजकरण की जनता कॉलोनी में दीपा से शादी हो रखी थी। दीपा की मां कमला ने जगदीप मकान किराए पर दिया हुआ था, यहां जगदीप करीब 3 साल से रह रहा था। ऐसा कहा गया था कि थेरेपिस्ट का राजकरण की पत्नी से अवैध संबंध थे। इस बारे में पता लगने के बाद राजकरण ने अपने साथियों के साथ मिलकर थेरेपिस्ट की हत्या कर दी थी। SHO कुलदीप का कहना है कि राजकरण ने एक दिन पहले 23 दिसंबर 2024 को धर्मपाल व एक अन्य युवक से ट्यूबवेल के लिए गड्ढा खुदवाया था। जिसके बाद 24 दिसंबर को आरोपियों ने जगदीप इसी गड्ढे में जिंदा दफनाया दिया था।

Also Read: बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योगा टीचर की हत्या, चरखी दादरी में दफनाया शव

पूछताछ के बाद हत्याकांड का खुलासा- SHO कुलदीप

एसएचओ कुलदीप ने राजकरण की पत्नी दीपा का जगदीप के साथ प्रेम प्रसंग था या नहीं, यह तो रिमांड के दौरान ही पता चलेगा। पूछताछ के दौरान राजकरण ही मामले की पूरी गुत्थी को सुलझाएगा कि आखिर जगदीप को उसने क्यों मारा। हालांकि राजकरण ने अपने साथियों को कहा था कि जगदीप को सबक सिखाना है। कोर्ट में राजकरण को पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही पूरे हत्याकांड का खुलासा होगा।

Also Read: गुरुग्राम के बसई चौक पर भीषण आग, 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख, मच गई अफरा-तफरी

5379487