Logo
CSIR UGC NET : सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो 4 जनवरी को खोली जाएगी। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।

CSIR UGC NET : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित CSIR UGC NET दिसंबर 2024 के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार की सुविधा दी जाएगी। 4 जनवरी से आवेदन में बदलाव करने का मौका मिलेगा, जिससे उम्मीदवार अपनी जानकारी में आवश्यक सुधार कर सकेंगे।

सुधार विंडो खुलने की डेट 
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो 4 जनवरी को खोली जाएगी। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सुधार प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। यह सुविधा 5 जनवरी रात 11:50 बजे तक उपलब्ध रहेगी, इसके बाद सुधार की प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

किसे मिलेगा सुधार का मौका?
सुधार विंडो का लाभ केवल उन उम्मीदवारों को मिलेगा, जिन्होंने पहले ही CSIR UGC NET दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यह सुधार सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए है जिनके आवेदन पत्र में कोई त्रुटि या गलत जानकारी हो सकती है, ताकि उन्हें भविष्य में कोई परेशानी न हो।

परीक्षा तिथि और प्रारूप
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 16 से 28 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में होगी। परीक्षा का समय 180 मिनट होगा और यह द्विभाषी, यानी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- सीयूईटी पीजी के रजिस्ट्रेशन शुल्क में बढ़ोतरी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें क्या-क्या हुआ बदलाव

5379487