Logo
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। अब परीक्षा परिणाम 20 मार्च 2025 के आसपास जारी किए जाने की संभावना है।

MP Board 9th-11th Result 2025: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। अब परीक्षा परिणाम 20 मार्च 2025 के आसपास जारी किए जाने की संभावना है। स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया कि नया शैक्षणिक सत्र अप्रैल से शुरू होने के कारण, मार्च के तीसरे सप्ताह में ही रिजल्ट घोषित करने की तैयारी हो रही है। बता दें, इस साल 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की गई थीं, जिनमें करीब 17 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट 
स्टूडेंट्स अपने परिणाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से देख सकते हैं।

  • ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
  • एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 9वीं-11वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना जिला, ब्लॉक, स्कूल और कक्षा का विवरण दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे डाउनलोड करें या प्रिंट निकाल लें।


 9वीं और 11वीं का रिजल्ट कहां जारी होगा?

रिजल्ट निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध रहेगा:

  1. एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: mpbse.nic.in
  2. एमपी ऑनलाइन पोर्टल
  3. संबंधित स्कूलों के नोटिस बोर्ड

पुनर्मूल्यांकन और रीचेकिंग की प्रक्रिया
अगर किसी छात्र को अपने रिजल्ट में कोई त्रुटि लगती है या वे अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, तो वे पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) या रीचेकिंग (Rechecking) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  1. इसके लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
  2. आवेदन प्रक्रिया एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।
  3. उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच के बाद संशोधित परिणाम जारी किए जाएंगे।
jindal steel jindal logo
5379487