प्रशांत शुक्ला, भोपाल: मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी (संस्कृति परिषद) की निगरानी में संचालित राष्ट्रीय उर्दू भाषा एवं विकास परिषद नई दिल्ली के अरबी एवं फारसी (पर्शियन) भाषा के एक वर्षीय प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम और उर्दू डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश शुरू हो गए हैं। अरबी, फारसी और उर्दू भाषा सीखने के इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन 28 फरवरी, 2025 तक कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ. नुसरत मेंहदी ने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन पत्र मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के कार्यालय से प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं। पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र सीमित संख्या में ही उपलब्ध हैं, प्रवेश पत्र समाप्त होने की स्थिति में उसकी छाया प्रति के साथ आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पाठ्यक्रमों की कक्षाएं एक अप्रैल, 2025 से शुरू हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें: सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं- 9वीं में एडमिशन के लिए आखिरी मौका आज, ऐसे करें आवेदन
प्रवेश के लिए यह जरूरी
निदेशक डॉ. मेंहदी बताया है कि अरबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उर्दू और अंग्रेजी की प्रारंभिक शिक्षा के अलावा उर्दू लिखने और समझने का ज्ञान भी आवश्यक है। इसी तरह फारसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उर्दू और अंग्रेजी लिखने और पढ़ने का ज्ञान जरूरी है। तीनों पाठ्यक्रमों में अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। प्रवेश मिलने पर विद्यार्थियों को किताबें नि:शुल्क दी जाएंगी।