Logo
West Bengal HS Result 2024: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने आज 8 मई गुरुवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

West Bengal HS Result 2024: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने आज 8 मई गुरुवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-  wbresults.nic.in. के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जारी परिणाम के अनुसार, कुल 90% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं बोर्ड ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी की है।12वीं में अभिक दास ने प्रदेश में टॉप किया है। 

अभिक दास ने 12वीं में 496 यानी 99.2 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। वहीं टॉप 10 में 58 स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है। बता दें, पिछले साल टॉप टेन मेरिट लिस्ट में 87 छात्र शामिल थे। प्रदेश बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित करने के साथ ही टॉप 10 की भी लिस्ट जारी कर दी गई हैं। 

इन छात्रों ने किया टॉप 
अलीपुरद्वार के अविक दास ने 99.2% प्रतिशत हासिल कर 496 अंकों के उत्कृष्ट स्कोर के साथ डब्ल्यूबी एचएस परिणाम 2024 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। सौम्यदीप साहा ने 99% प्रतिशत प्राप्त करते हुए 495 अंकों के साथ दूसरा स्थान अर्जित किया। वहीं मालदा के अभिषेक गुप्ता ने 98.8% प्रतिशत प्राप्त करते हुए 494 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। चौथे स्थान पर कूच बिहार की प्रतीची रॉय तालुकदार और चंदननगर की स्नेहा घोष दोनों ने 98.6% प्रतिशत हासिल करते हुए 493 अंक हासिल किए।

रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट - wbresults.nic.in पर उम्मीदवार को जाना होगा। 
इसके बाद 'पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक परीक्षा रिजल्ट 2024' लिंक पर जाकर क्लिक कर दें। 
अब उम्मीदवार अब अपना रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
अब 'सबमिट' बटन पर क्लिक कर दें। 
आपको 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

5379487