Ajith Kumar Accident: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों की काफी फैन फॉलोइंग है। तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार भी अपनी तगड़ी पॉपुलैरिटी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनके साथ एक भयानक हादसा हो गया।

दुबई में वह एक कार रेसिंग ट्रैक पर 180 की स्पीड से कार दौड़ा रहे थे तभी उनका कार से कंट्रोल खो गया और वह साइड बैरियर से जा टकराई। डिवाइडर से भिड़ते ही कार 8-9 बार घूम गई और बुरी तरह क्रैश हुई। हालांकि एक्टर को एक खंरोच तक नहीं आई। इसका एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है।

अजित कुमार के एक्सीडेंट का वीडियो
दरअसल एक्टर अजित कुमार आगामी 24H दुबई 2025 रेसिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले हैं। इस समय वह दुबई में हैं और इस रेस के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान एक्टर 6 घंटे लंबा प्रैक्टिस सेशन कर रहे थे। वह रेसिंग ट्रैक पर पोर्शे कार चला रहे थे। इस दौरान तेजी स्पीड में उनकी कार बैरियर से टकरा गई और बुरी तक क्रैश हो गई। नीडियो में देखा जा सकता है कि कार 7-8 बार गोल-गोल घूम गई और उसके परखच्चे उड़ गए।

ये भी पढ़ें- 'गेम चेंजर' इवेंट के बाद हुआ हादसा: राम चरण के 2 फैंस की मौत, पवन कल्याण ने परिजनों को दिए ₹5-₹5 लाख

लेकिन बाद में देखा जा सकता है की अजित सुरक्षित कार से बाहर निकल रहे हैं। मौके पर एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ का सदस्य मौजूद है और उन्हें कार से बाहर निकालते दिख रहा है। घटना में एक्टर को एक खरोंच भी नहीं आई। वीडियो देख कर उनके फैंस की चिंता काफी बढ़ गई।

वहीं अभिनेता अजित कुमार के मैनजेर सुरेश चंद्रा ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि एक्टर बिल्कुल सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, "अजित को कोई चोट नहीं आई है और वह स्वस्थ हैं। जब ये घटना हुई, तब वह 180 किमी की स्पीड से गाड़ी चला रहे थे। वह दोबारा से प्रैक्टिस शुरू करेंगे।" बता दें, 24Hr रेस दुबई में होनी है जो 11-12 जनवरी को आयोजित होगी।