Logo
Udit Narayan: सिंगर उदित नारायण के मुंबई स्थित अपार्टमेंट में आग लग गई। हादसे में एक शख्स की मौत की खबर सामने आई है। घटना में सिंगर और उनका परिवार सुरक्षित हैं।

Udit Narayan: मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित उनके अपार्टमेंट की की बिल्डिंग भयावह आग लग गई थी। ये हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे के आसपास हुआ था। इस बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लगी थी जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने बी आए हैं। हालंकि इस हादसे में सिंगर और उनके परिवार को कोई हानी नहीं पहुंची है लेकिन खबर है कि हादसे में एक शख्स की बुकी तरह झुलसने से मौत हो गई।

उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी आग 
जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी को रात 9.30 बजे अंधेरी के ओबेरॉय कॉम्प्लेक्स में बने 13 मंजिला स्काई पैन बिल्डिंग की बी विंग में आग लगी थी, जबकि उदित नारायण और उनका परिवार ए विंग में रहता है। सिंगर ने अपनी सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि वह हादसे की खबर से डर गए थे और वहां से निकल चुके थे। 

एक मीडिया से बातचीत में सिंगर ने कहा- "आग रात करीब 9 बजे लगी। मैं ए विंग में 11वीं मंजिल पर रहता हूं और आग बी विंग में लगी। हम सभी नीचे उतरे और कम से कम 3 से 4 घंटे तक बिल्डिंग परिसर में ही रहे। यह बहुत खतरनाक था, कुछ भी हो सकता था। भगवान और हमारे शुभचिंतकों के आभारी हैं कि हम सुरक्षित हैं।"

ये भी पढ़ें- Video: पहले माइक से मारा...फिर फोन छीनकर फेंका, आदित्य नारायण ने लाइव कॉन्सर्ट में फैन संग की बदसलूकी, भड़के यूजर्स

सिंगर ने आगे कहा- "इस घटना ने मुझे मानसिक रूप से प्रभावित किया है और इससे उबरने में थोड़ा समय लगेगा। जब आप ऐसी किसी घटना के बारे में सुनते हैं, तो आप इसके बारे में महसूस करते हैं, लेकिन जब आप ऐसी ही स्थिति में होते हैं तो आप समझते हैं कि यह कितना दर्दनाक है।"

हादसे में एक शख्स की मौत, 1 घायल
अधिकारियों ने अनुसार, सोमवार रात 9:30-10 बजे आसपास अंधेरी के ओबेरॉय कॉम्प्लेक्स में बनी 13 मंजिला स्काई पैन बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर एक फ्लैट में आग लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे बाद मंगलवार देर रात 1.49 बजे आग पर काबू पाया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में दम घुटने से एक वरिष्ठ नागरिक की मौत हो गई और एक शख्स बुरी तरह झुलस गया जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज चल रहा है। 

5379487