Tom Holland-Zendaya engagement: मशहूर हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' के लीड स्टार्स टॉम हॉलैंड और जेंडाया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों ने चोरी-छिपी सगाई कर ली है। हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आयोजन हुआ था जिसमें एक्ट्रेस जेंडया शामिल हुई थीं।
इस दौरान रेड कार्पेट पर उनके खूबसूरत लुक की तारीफें तो हर जगह रहीं लेकिन उनके हाथ पर बड़ी सी डायमंड रिंग ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। माना जा रहा है कि ये रिंग उनके बॉयफ्रेंड टॉम हॉलैंड ने इंगेजमेंट के दौरान उन्हें पहनाई है। जिसके बाद से कपल की इंगेजमेंट की रूमर्स चारों तरफ फैल गई हैं।
जेंडया ने पहनी इंगेजमेंट रिंग?
रेड कार्पेट पर जेंडया ऑरेंज कलर के आउटफिट में नजर आई थीं। उन्होंने गले में डायमंड स्टोन नेकलेस के साथ हाथ में एक रिंग भी पहनी हुई थी जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा रही। मीडिया रिपोर्ट के अननसार, उनकी अंगूठी डायमंड ज्वेलरी कंपनी जेसिका मैककॉर्मैक डिज़ाइन की है जो 5.02 कैरेट की है। इसकी कीमत लगभग 500,000 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में आंके तो 4 करोड़ रुपए से अधिक की है।
ये भी पढ़ें- Selena Gomez Engaged: इंटरनेशनल सिंगर सेलेना गोमेज ने की सगाई! बॉयफ्रेंड Benny Blanco संग फ्लॉन्ट की अंगूठी
TMZ की रिपोर्ट के अनुसार, करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि टॉम हॉलैंड और जेंडया ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है। बताया गया है कि टॉम ने जेंडया को क्रिसमस के मौके पर प्रपोज किया है। हालांकि दोनों ही स्टार्स या उनकी टीम की ओर से कोई ऑफिशियल बयान अब तक सामने नहीं आया है।
बता दें, जेंडाया और टॉम एक-दूसरे को साल 2021 से डेट कर रहे हैं। साल 2023 में कपल भारत आए थे जहां उन्होंने नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया था।