Logo
Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में इस हफ्ते जबरदस्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। शादी के फंक्शन के बीच खुशियों पर ग्रहण लगने वाला है। आइए जानते हैं नए ट्विस्ट के बारे में।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में राही और प्रेम की शादी की रस्में चल रही हैं, लेकिन गौतम अपनी हरकतों से माहौल खराब कर देगा। जिसका राही मुंह तोड़ जवाब देगी। वहीं दूसरी तरफ प्रेम की बैचलर पार्टी में जबरदस्त हंगामा शुरू होगा। जिसको देख राही के होश उड़ जाएंगे।

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौतम राही के साथ बदतमीजी करेगा, जिस पर राही उसे एक करारा थप्पड़ जड़ देगी। वहीं रात को राही अनुपमा को गौतम की हरकत के बारे में बताती है, जिसे सुन अनुपमा भड़क जाएगी।

ये भी पढ़ें- Prajakta koli: प्राजक्ता कोली ने हाथों पर लगवाई वृषांक के नाम की मेहंदी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

वहीं अनुपमा राही को समझाने की कोशिश करती है कि कोठारी परिवार में दामाद को भगवान माना जाता है, लेकिन इस बार राही चुप नहीं रहेगी और गौतम की सच्चाई सबके सामने लाने की कोशिश करेगी।

पराग और अनुपमा के बीच टशनबाजी
शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम को पता चल जाता है कि पराग ही वह इन्वेस्टर है, जिसने अनु की रसोई में इन्वेस्ट करने से मना कर दिया था। इसके बाद प्रेम गुस्से में बेकाबू हो जाता है और पराग को जमकर सुनाता है। इसके बदले में पराग भी अनु की रसोई का खूब मजाक उड़ाता है, लेकिन इस बार अनुपमा उसे करारा जवाब देने में पीछे नहीं हटती।

बैचलर पार्टी में नया बवाल
प्रेम और राही की शादी से पहले बैचलर पार्टी रखी जाती है। वहीं इस पार्टी में मस्ती के बीच एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम एक लड़की के साथ उसके करीब जाकर डांस करता है, जिसे राही देख लेती है और गुस्से में प्रेम को खूब सुनाती है। लेकिन असली मजा तो तब आएगा जब राही को पता चलेगा कि प्रेम जिसके साथ डांस कर रहा है, वह लड़की नहीं बल्कि लड़का है।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487