Logo
Anupama Spoiler: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जहां प्रेम और राही की शादी में एक बड़ी रुकावट आने वाली है। वहीं अनुपमा सबके सामने गौतम की पोल खोलकर रख देगी।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में प्रेम और राही एक-दूसरे के साथ फेरे लेने जा रहे हैं। लेकिन उनकी शादी में एक बड़ी रुकावट आने वाली है। आने वाले एपिसोड में शादी के मंडप में जबरदस्त हंगामा दिखाई देगा। जहां अनुपमा पूरे परिवार के सामने पराग कोठारी के जमाई गौतम का असली चेहरा लेकर आएगी।

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कोठारी परिवार धूमधाम से अनुपमा के दरवाजे पर बारात लेकर आता है। जिसका अनुपमा दिल खोलकर स्वागत करती है। अनुपमा मोटी बा से शादी के अरेंजमेंट के बारे में भी पूछती है, जिस पर मोटी बा उसकी तारीफ करती हैं। वहीं दोनों परिवार शादी से काफी खुश हैं लेकिन गौतम शादी से जरा भी खुश नहीं है।

गौतम को सबक सिखाएगी अनुपमा
आने वाले एपिसोड में तगड़ा ड्रामा होने वाला है। प्रेम और राही के शादी के मंडप में खूब तमाशा देखने को मिलेगा। जहां दोनों परिवार के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी और इस बार यह कोठारी परिवार के जमाई गौतम की वजह से होगा। जिसे अनुपमा सबके सामने सबक सिखाएगी।

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: प्रेम और राही की शादी में होगा जबरदस्त हंगामा, अनुपमा मारेगी गौतम को थप्पड़

दरअसल, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौतम प्राथना को कमरे में बंद करके उसे टॉर्चर करता है, जिसे अंश देख लेगा और गौतम अंश को देखकर प्राथना से कहेगा कि ये लो, तुम्हारे पीछे-पीछे तुम्हारा आशिक भी आ गया। उसके बाद अंश गौतम को प्राथना का हाथ छोड़ने के लिए कहेगा और गौतम को धक्का देकर हटा देगा।

गौतम को थप्पड़ मारेगी अनुपमा
इसके बाद गौतम अंश को लात मारता है, जिसे अनुपमा पकड़ लेती है। गौतम की सारी हरकत भी अपनी आंखों से देख लेती है। जिसके बाद अनुपमा गौतम को एक थप्पड़ मारेगी और उसकी सच्चाई पूरे कोठारी परिवार के सामने लाने के लिए कहेगी।

5379487