Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब कहानी राही और प्रेम की लव स्टोरी पर आ गई है, जिसमें बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शाह परिवार और अनुपमा की मदद से राही और प्रेम साथ आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पराग कोठारी प्रेम और राही की लव स्टोरी के बीच सबसे बड़ा कांटा बन गया है। अब तक दिखाया गया कि कोठारी परिवार में हंगामा मच चुका है। पराग कोठारी ने प्रेम के साथ-साथ पूरे शाह परिवार को बेइज्जत करके घर से निकाल दिया है। पराग की इस हरकत से मोटी बा बहुत दुखी हो जाती हैं। दूसरी ओर, शाह परिवार सारा गुस्सा अनुपमा और राही पर उतार देता है। लेकिन 1 फरवरी के एपिसोड में और भी हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।
राही पर भड़केगी माही
शनिवार के एपिसोड में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। जहां कोठारी परिवार में ड्रामा खत्म होगा तो उसके बाद अनुपमा के घर भी तगड़ा ड्रामा शुरू हो जाएगा। जहां माही राही को खूब सुनाएगी और कहेगी कि जिसे औकात से ज्यादा मिल जाता है वो ऐसे ही नाटक करता है। लेकिन राही और प्रेम इन सब को छोड़कर खुश होते हैं और अनुपमा से बात करके घर का माहौल ठीक करते हैं।
ये भी पढ़े- Anupama Upcoming Twist: प्रेम से शादी का ऑफर ठुकराएगी राही, मोटी बा की साजिश पर लगेगा ब्रेक!
मोटी बा को आएगा हार्ट अटैक
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोटी बा प्रेम के जाने से बहुत दुखी हैं। बा पराग को समझाने की कोशिश करेंगी कि उसे अपने बेटे प्रेम को घर वापस लाना चाहिए। लेकिन पराग गुस्से में चिल्लाने लगेगा और कहेगा कि आपको पता है कि प्रेम ने मेरा नाम पापा के नाम से नहीं खलनायक के नाम से सेव किया है। आगे पराग कहता है कि मैं उसे बिजनेस में लाना चाहता था, लेकिन उसने होटल मैनेजमेंट करके कुक बनने का फैसला किया। इसके बाद पराग बा को खूब खरी-खोटी सुनाएगा। जिसे सुनकर मोटी बा का दिल टूट जाता है और उन्हें हार्ट अटैक आ जाता है।
ये भी पढ़े- Anupama Spoiler: क्या राही खत्म कर देगी प्रेम से रिश्ता? माही चलेगी चाल? आएगा नया ट्विस्ट
मोटी बा अनुपमा के आगे रगड़ेंगी नाक
होश में आने के बाद मोटी बा को अपनी गलती का एहसास होगा और वह अनुपमा से राही और प्रेम की शादी की भीख मांगेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पराग अपनी जिद छोड़कर प्रेम को अपनाएगा या फिर कहानी में और नया मोड़ आएगा?