Ashneer Grover controversy: बिजनेसमैन और ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अशनीर ग्रोवर सलमान खान पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। बीते साल, अशनीर बिग बॉस-18 में बतौर गेस्ट वीकेंड के वार का हिस्सा बने थे। जहां शो के होस्ट सलमान खान के साथ उनकी तीथी नोकझोंक हुई थी।

उस वक्त तो अशनीर ने कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब उन्होंने सलमान खान पर अपना गुस्सा निकाला है। किसी इवेंट में सवालों के जवाब देते हुए कह रहे हैं, कि उसने फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया। जब मुझे बुलाया गया तो मैं शांति से गया था,  लेकिन उन्होंने वो सब ड्रामा क्रिएट करने के लिए किया था। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे अशनीर का दोहरा रवैया बता रहे हैं। 

बिग बॉस में छिड़ी थी बहस
अशनीर ग्रोवर की सलमान खान से पहली मुलाकात ‘बिग बॉस ओटीटी’ के मंच पर हुई थी। जहां शो के दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। सलमान ने कहा था कि उन्होंने पहले कभी अशनीर का नाम तक नहीं सुना था। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अशनीर ने उनके बारे में जो बातें बनाई थीं, वे उन्हें पसंद नहीं आईं। उस समय अशनीर ने न तो कोई जवाब दिया और न ही अपना पक्ष रखा। अब उनका नया बयान लोगों को चौंका रहा है।  

पहले माफी मांगी, अब बदल रहे हैं बयान
बिग बॉस के मंच पर जब सलमान खान ने अशनीर से बात की थी, तो अशनीर चुपचाप खड़े रहे थे। बाद में एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि जब मैं सलमान से मिला था, तो उसने मुझसे माफी मांगी थी। अशनीर ने यह भी कहा था कि मैं सलमान के साथ एक तस्वीर भी नहीं ले पाए, जिस पर बाद में मुझे अफसोस हुआ। लेकिन अब अशनीर का यह नया बयान सामने आया है, जिससे लग रहा है कि वह फिर से अपने पुराने तेवर में लौट आए हैं।  

सलमान ने कहा था- मुझे पता भी नहीं था कि आप कौन हैं?
रियलिटी शो के स्टेज पर जब अशनीर पहुंचे थे, तो सलमान खान ने उन्हें पहचानने तक से इनकार कर दिया था। सलमान ने कहा था कि मुझे अभी पता चला कि आप आ रहे हैं। मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था, लेकिन जब आपका वो वीडियो देखा तो आपका चेहरा याद आया। सलमान ने अशनीर को यह भी नसीहत दी थी कि उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि वह खुद को कैसे पेश करते हैं, खासकर जब किसी बड़े मंच पर हों तो इसका जरूर ध्यान रखें। 

यूजर्स बोले- अशनीर का दोहरा रवैया
सोशल मीडिया पर अशनीर के इस बयान पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूजर्स ने कहा कि अशनीर पहले माफी मांगते हैं, फिर बयान बदल देते हैं। कुछ ने कहा कि वह सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे सलमान के खिलाफ उनकी पुरानी खुन्नस मान रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब अशनीर ने किसी बड़े स्टार पर इस तरह की टिप्पणी की है।  

क्या अशनीर का यह बयान उन पर पड़ेगा भारी?
अशनीर ग्रोवर की बेबाकी के कई फैंस हैं, लेकिन उनके इस तरह बार-बार बयान बदलने से उनकी छवि पर असर पड़ सकता है। खासकर जब मामला सलमान खान जैसा बड़ा नाम हो। बॉलीवुड में सलमान की मजबूत पकड़ है, और कई लोग मानते हैं कि उनसे पंगा लेना आसान नहीं है। अब देखना होगा कि सलमान इस नए बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं या इसे नजरअंदाज कर देते हैं।