Chiranjeevi: ब्रिटिश सरकार ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान उनके सिनेमा जगत और समाज में उनके विशेष योगदान के लिए दिया गया है। अभिनेता को मिला यह सम्मान भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है।
बुधवार, 16 मार्च को ब्रिटिश सरकार ने अभिनेता को संसद में सम्मानित किया। इसके साथ ही चिरंजीवी ब्रिटिश संसद में यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं। उन्हें यह सम्मान ब्राइड इंडिया नाम के एक संगठन ने दिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
ReelN Ltd Founder Aman Dhillon with @BridgeIndiaOrg Founder bestows megastar #Chiranjeevi at @UKParliament amidst high-profile consulates and MPs. Truly, a great honour! @KChiruTweets @PratikEPG pic.twitter.com/SsNUVH29ES
— ReelN (@ReelnUK) March 19, 2025
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी को साल 2024 में पद्म विभूषण यानी भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उनका नाम 537 गानों, 156 फिल्मों और 24,000 डांस स्टेप्स के लिए सबसे सफल अभिनेता-डांसर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके अलावा, उन्हें कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्में
अभिनेता की आगामी फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म 'विश्वंभरा' को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह बना हुआ है। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता बहुत जल्द निर्देशक श्रीकांत ओडेला की फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्माण नानी करने वाले हैं।