dc ipl 2025: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 के पहले दो मैचों से बाहर रह सकते हैं, क्योंकि वे अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहे। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के कुछ दिनों बाद ही ये खुशखबरी सामने आई थी।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली, जो मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं और हाल ही में कैपिटल्स के कैंप में शामिल हुई हैं, ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने यूट्यूब चैनल LiSTNR Sport से बातचीत में बताया, 'केएल राहुल शायद पहले कुछ मैच नहीं खेलेंगे... वे अपने बच्चे के जन्म की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'
हीली ने आगे कहा, 'नो हैरी ब्रूक, (इसलिए) यह देखना दिलचस्प होगा कि रिप्लेसमेंट खिलाड़ी कौन होगा। उनके पास केएल राहुल हैं, जो शायद मुझे लगता है कि पहले कुछ गेम नहीं खेलेंगे... वे (अपने) बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं।'
राहुल को आईपीएल 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिलीज़ किया था। दिलचस्प बात यह है कि ऋषभ पंत, जिन्होंने कैपिटल्स की कप्तानी की थी, अब एलएसजी के साथ 27 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड शुल्क पर जुड़े हैं। दोनों टीमें 24 मार्च को विशाखापत्तनम में सीजन का पहला मैच खेलेंगी, लेकिन संभवतः राहुल इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे।
राहुल के अनुपलब्ध होने के कारण, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर अटकलें थीं। फ्रेंचाइज़ी ने अंततः अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया है, जो 2019 से टीम के साथ हैं। इसके अलावा, फाफ डु प्लेसी, जो हाल ही में डीसी में शामिल हुए हैं, को उप-कप्तान बनाया गया है।
राहुल की गैरहाजिरी में, दिल्ली कैपिटल्स को अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने पड़ सकते हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि राहुल जल्द ही टीम में शामिल होंगे और अपने अनुभव से टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे।