Coldplay Concert Ahmedabad: इस वक्त भारत में ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का जादू छाया हुआ है। हाल ही में मुंबई के बाद अब अहमदाबाद में कोल्डप्ले ने का जादू देखने को मिला। 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोल्डप्ले का शानदार कॉन्सर्ट का आयोजन था जिसमें लाखों की संख्या में ऑडियंस की मौजूदगी देखने को मिली। इस दौरान रॉक बैंड के सदस्य क्रिस मार्टिन ने एक बार फिर अपने अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया।
उन्होंने स्टेज पर हिंदी गाना 'मां तुझे सलाम' और 'वंदे मातरम्' गाना गाकर सभी को हैरान कर दिया। इतनी ही नहीं, उनके कॉन्सर्ट में भारतीय क्रिकेट स्टार जसप्रीत बुमराह भी शामिल हुए थे जिनके लिए क्रिस ने एक स्पेश सॉन्ग डेडिकेट किया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Watch: 70 साल के पिता संग Coldplay Concert पहुंचीं श्रेया घोषाल, इमोशनल मोमेंट हुआ Viral
क्रिस मार्टिन ने वंदे मातरम् गाकर लूटी महफिल
दरअसल, रविवार 26 जनवरी को अहमदाबाद में कोल्डप्ले का आखिरी कॉन्सर्ट था। इस मौके पर कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने बड़े ही खास अंदाज में भारतीय फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्टेज पर वंदे मातरम् गीत के बोल गाकर फऐंस की तालियां बटोरीं। इसके बाद उन्होंने ए.आर रहमान का गाना मां तुझे सलाम के बोल भी गुन-गुनाए। हिंदी गाना गाते सुन इस कॉन्सर्ट में शामिल हर फैन ही नहीं बल्कि पूरा देश खुशी से झूम उठा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्रिस मार्टिन ने जसप्रीत बुमराह के लिए गाया गाना
कॉल्डप्ले के कॉन्सर्ट में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हुए थे। उनके लिए क्रिस मार्टिन ने एक स्पेशल गाना भी गाया। एक वीडियो सामने आया है जिसमें क्रिस स्टेडियम में बुमराह का वेलकम करते हैं और उनके लिए गाना गाते हुए कहते हैं- 'जसप्रीत, मेरे प्यारे भाई, क्रिकेट के सबसे बेस्ट बॉलर, जब तुम इंग्लैंड के विकेट लेते हो तो ये देखकर हमें मजा नहीं आता।' यह पल भारतीय फैंस के लिए बेहद खास था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Watch: शिव भक्ति में Dakota Johnson; नंदी के कान में कही मनोकामना, BF क्रिस मार्टिन संग मंदिर में किए दर्शन
दर्शकों से की हिंदी में बात
अहमदाबाद में अपने पहले कॉन्सर्ट के दिन क्रिस मार्टिन ने न केवल गाने गाए, बल्कि गुजराती और हिंदी में बात कर भारतीय फैंस को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि 'आप हम सभी को लाइव स्ट्रीम पर देख रहे हैं। आप सबका बहुत स्वागत है, आपने हमें प्रदर्शन करने का मौका दिया, हमें बहुत खुशी हो रही है'। उनकी यह बात सुनकर स्टेडियम में तालियों की गूंज और फैंस का उत्साह बढ़ गया।
सोशल मीडिया पर छाए क्रिस मार्टिन
अहमदाबाद के स्टेडियम में कोल्डप्ले बैंड की इस शानदार प्रस्तुति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग क्रिस मार्टिन और कोल्डप्ले की तारीफ करते हुए इसे एक ऐतिहासिक पल बता रहे हैं। फैंस का कहना है कि यह कॉन्सर्ट भारत में हुए सबसे यादगार कॉन्सर्ट में से एक है। क्रिस मार्टिन ने इस कॉन्सर्ट में भारतीय संस्कृति और रिपब्लिक डे का जिस अंदाज में सम्मान किया, वह हर भारतीय के दिल को छू गया।