Logo
Sky Force BO Collection Day 3: सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स शुक्रवार 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर फिल्म का अच्छा प्रदर्शन रहा। वीकेंड तक फिल्म ने अच्छी कमाई की है।

Sky Force Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। पहले ही दिन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। लंबे समय से अक्षय के फैंस को उनकी एक बड़ी हिट का इंतजार था, वहीं 'स्काई फोर्स' ने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जबरदस्त शुरुआत की है।

फिल्म की अब तक की कमाई 
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने विंग कमांडर ओम अहूजा का दमदार किरदार निभाया है। अक्षय के साथ, डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया ने भी अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है। यह जोड़ी बड़े पर्दे पर बेहतरीन केमिस्ट्री बिखेरती दिख रही है। लंबे समय से अक्षय की फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था लेकिन स्काई फोर्स ने यह कमी पूरी कर दी है। इसे अक्षय कुमार के करियर की संजीवनी माना जा रहा है। साल 2021 में आई 'सूर्यवंशी' के बाद यह उनकी पहली फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर इतनी शानदार प्रदर्शन कर रही है। 24 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकेंड तक अच्छी कमाई कर ली है। आइए जानते हैं अब तक के फिल्म के आंकड़े।

ये भी पढ़ें- Sky Force BO Day 1: पहले ही दिन अक्षय-वीर की जोड़ी ने मचाई धूम, 'स्काई फोर्स' की बंपर ओपनिंग, जानें कलेक्शन

  • सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ की कमाई के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी। शनिवार को इसके कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला, जब फिल्म ने 22 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
  • तीसरे दिन यानि रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया। तीन दिनों के भीतर फिल्म ने कुल मिलाकर 61.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।

160 करोड़ के बजट की फिल्म
160 करोड़ के बड़े बजट में बनी यह फिल्म हर तरह से दर्शकों को आकर्षित कर रही है, चाहे वह दमदार कहानी हो, या बेहतरीन डायरेक्शन। बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की दमदार वापसी को लेकर फैंस तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कुछ मिले-जुले रिस्पॉन्स भी सामने आए हैं। किसी को ये फिल्म ओवर हाईप्ड लग रही है, तो किसी को वीर पहाड़िया की भूमिका थोड़ी कमजोर लगी। फिल्म में वीर के अपोजिट साथ सारा अली खान हैं, इसके अलावा निमृत कौर भीं।

ये भी पढ़ें- Sky Force X Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'स्काई फोर्स', दर्शकों को कैसी लगी अक्षय-वीर की जोड़ी? जानें रिव्यू

क्या यह फिल्म बनेगी ब्लॉकबस्टर?
'स्काई फोर्स' की रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और आगे के कलेक्शन में भी उछाल देखने को मिल सकता है। आगामी हफ्तों में इसका प्रदर्शन कैसा रहेगा ये जानना दिलचस्प है।

5379487