Logo
Dhanashree-Chahal: तलाक की खबरों के बीच एक बार फिर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल सुर्खियों में हैं । हाल ही में चहल का RJ महवश के साथ नाम जुड़ने पर धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर बड़ा कदम उठाया है।

Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे वक्त से पत्नी धनश्री वर्मा के साथ उनके अलगाव और तलाक की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं। उस दौरान धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हसबैंड युजवेंद्र चहल के साथ अपनी तस्वीरें हटा दी थीं, लेकिन अब खबर है कि उन्होंने ये तस्वीरें री-स्टोर कर ली हैं। अब धनश्री के इंस्टा हैंडल पर चहल के साथ उनकी तमाम तस्वीरें फिर से देखी जा सकती हैं।

ये सब तब हुआ जब हाल ही में चैंपियन ट्रॉफी 2025 में दुबई में आयोजित हुए भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच देखने युजवेंद्र चहल स्टेडियम पहुंचे थे। उनके साथ RJ महवश को देखा गया था जिसके बाद खबरें उड़ीं की चहल किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ मैच देखने आए थे। 

धनश्री ने चहल संग तस्वीरें की री-स्टोर
मैच के दौरान कई बार चहल और महवश को स्टैंड्स में बैठे स्पॉट किया गया था। उनके साथ अभिनेता विवेक ओबरॉट भी मौजूद थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर चहल और महवश को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए थे। वहीं इसी बीच चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी तमाम तस्वीरें री-स्टोर कर ली हैं जिसे फैंस ने नोटिस किया। अब सोशल मीडिया पर बज़ है कि तलाक की खबरों के बीच धनश्री को अपने पति चहल के बारे में खयाल आ गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9) 

ये भी पढ़ें- RJ महवश ने युजवेंद्र चहल के साथ शेयर किया Video: तलाक के बाद 'मिस्ट्री गर्ल' संग क्रिकेटर के अफेयर की उड़ी अफवाह

सोशल मीडिया पर बज़
नेटिजियंस का कहना है कि 'धनश्री को जलन हो रही है' जिस वजह से उन्होंने तस्वीरें अन-आर्काइव की हैं। बता दें, फरवरी 2025 में खबरें सामने आई थीं कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा शादी के 4 साल बाद तलाक लेने के फैसले पर आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक फैमिली कोर्ट पहुंचे थे जहां काउंसलिंग के बाद दोनों ने अलग होने की बात कही थी। उनके वकील ने दावा किया था के कपल जल्द तलाक लेंगे।

हालांकि धनश्री वर्मा या चहल ने इन खबरों की अब तक कोई पुष्टि नहीं की। इस बीच दोनों इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट भी कर रहे हैं जिसको लेकर उनके बीच अलगाव की खबरें बनी हुई हैं। कपल ने साल 2020 में शादी की थी। 

5379487