Logo
Dharmendra: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दिल्ली कोर्ट ने उनके खिलाफ समन जारी किया है। मामला एक ढाबे से जुड़े धोखाधड़ी के मामले से जुड़ा है।

Dharmendra Summoned By Delhi Court: हाल ही में अपना 89वां जन्मदिन धूम-धाम से मनाने वाले हिंदी सिनमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। एक्टर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एक मामले में समन जारी किया है। ये 'गरम धरम' नाम के ढाबे से जुड़े धोखाधड़ी के मामले से जुड़ा है। धर्मेंद्र और दो अन्य के खिलाफ दिल्ली कोर्ट ने समन भेजा है। इस केस की सुनवाई 20 फरवरी 2025 को होगी।

ये भी पढ़ें- Dharmendra: धर्मेंद्र ने 'पुराने यारों' से की मुलाकात, रंजीत और अवतार गिल के साथ शेयर की तस्वीर, देखें Photo

इस मामले में दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार ने एक शिकायत दायर की थी जिसके आधार पर ये कार्यवाही हुई है। सुशील कुमार का आरोप है कि उन्हें गरम धरम ढाबा  फ्रैंचाइजी में इन्वेस्ट करने के लिए लालच देकर उनसे धोखाधड़ी की गई। इस मामले में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (फर्स्ट क्लास) यशदीप चहल ने अभिनेता और दो अन्य के खिलाफ समन जारी किया है।

न्यायाधीश ने 5 दिसंबर को पारित समन आदेश में कहा, "प्रथम दृष्टया रिकॉर्ड पर मौजूद साक्ष्य से ऐसा संकेत मिलता है कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को अपने इरादों के लिए उकसाया और धोखाधड़ी की।" पटियाला कोर्ट ने आदेश दिया कि धर्मेंद्र सिंह देओल और दो अन्य आरोपियों को धोखाधड़ी की धारा 420, साजिश की धारा 120बी और समान अपराध की धारा 34 आईपीसी के तहत अदालत में पेश किया जाए। 

क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता सुशील कुमार के अनुसार, अप्रैल 2018 में धर्मेंद्र के साथ शामिल दो अन्य लोगों ने उन्हें उत्तर प्रदेश के NH24 और NH9 पर गरम धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी खोलने का ऑफर दिया था। इस बहाने से फ्रेंचाइजी में इन्वेस्ट करने का लालच दिया गया और बताया कि दिल्ली के कनॉट प्लेस और हरियाणा के मुरथल में इस ढाबे की ब्रांच से महीने में लगभग 70 से 80 लाख रुपए का बिजनेस होता है।

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र को नामंजूर था हेमा मालिनी का पॉलिटिक्स में जाना, विनोद खन्ना की सलाह पर अभिनेत्री ने किया था ये काम

सुशील कुमार से वादा किया गया था कि उसे 41 लाख रुपए का इनवेस्ट करने के बदले 7% प्रॉफिट का लाभ होगा। सारी मीटिंग्स और बातचीत करने के बाद 22 सितंबर 2018 को एक इंटेंट लेटर पर सिग्नेचर कराए जिसमें बिजनेस की सभी टर्म लिखी थीं। सुशील ने चेक से 18 लाख की पेमेंट की जिसे आरोपियों ने बाद में कैश करवा लिया और उसके बाद से ही शिकायतकर्ता से संपर्क करना, उसके फोन उठाना बंद कर दिया। अब शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।

5379487