Logo
Kalpana Raghavendar: मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड करने की कोशिश की है। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं अब उनकी हालत कैसी है।

Kalpana Raghavendar: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। गायिका ने मंगलवार देर रात नींद की गोलियां खाकर अपनी जान लेने की कोशिश की। फिलहाल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कल्पना ने यह कदम क्यों उठाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी सिक्योरिटी को तब शक हुआ जब कई दिनों तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला। इसकी जानकारी सिक्योरिटी ने एसोसिएशन के मेंबर्स को दी।

undefined
Kalpana Raghavendar

इसके बाद रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। जब पुलिस दरवाजा तोड़कर कल्पना के घर पहुंची, तो उन्हें कल्पना बेहोशी की हालत में मिली, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, कल्पना की हालत अब स्थिर है, लेकिन उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके इस कदम से फैंस को बड़ा झटका लगा है, फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी काफी हैरान हैं।

undefined
Kalpana Raghavendar

5 साल की उम्र में शुरू किया था करियर  
कल्पना दक्षिण भारत के संगीत जगत का एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने महज 5 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने करियर में 1,500 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए। साल 2010 में कल्पना ने रियलिटी शो स्टार सिंगर मलयालम जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा, 3,000 से अधिक स्टेज शो और कई इंटरनेशनल प्रोग्राम भी किए।

jindal steel jindal logo
5379487