Logo
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने राजधानी में एक्टिव बैंड बाजा बारात गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग ने सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि कई राज्यों में क्राइम की घटना को अंजाम दिया है।

Delhi Crime News: दिल्ली और आसपास के इलाकों में महंगी शादियों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बैंड बाजा बारात गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया, तथा तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी से शास्त्री पार्क, स्वरूप नगर और जीटीबी एनक्लेव में शादियों में हुई चोरी के तीन मामलों को सुलझाया गया है। पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का यह गिरोह शादी वाली जगहों से नकदी और आभूषण चोरी करता था।

शादियों में किया करते थे चोरी

डीसीपी क्राइम ब्रांच अपूर्वा गुप्ता के अनुसार यह गिरोह शादियों में घुसकर मेहमानों के साथ घुलमिल जाने में माहिर था। आरोपी शादी में इस तरह शामिल होते थे जैसे उन्हें आमंत्रित किया गया हो। वे अच्छे कपड़े पहनते थे और खाना खाने के बाद सही समय का मौका तलाशते थे। मौका मिलते ही वे दूल्हा या दुल्हन पक्ष के उपहार, आभूषण और नकदी से भरे बैग चुरा लेते थे। चोरी के तुरंत बाद वह कार्यक्रम स्थल से गायब हो जाते थे। दिल्ली-एनसीआर की शादियों में चोरी की कई घटनाओं के बाद पुलिस इनके पीछे लगी थी।

नाबालिगों से किया करते थे चोरी

विभिन्न विवाह स्थलों से सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण करने और ‘बैंक्वेट हॉल' तथा फार्म हाउस पर मुखबिरों को तैनात करने के बाद चोरों की पहचान की जा सकी। गिरोह की सबसे बड़ी चाल थी कि वह नाबालिगों से चोरियां कराते थे। जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह का सरगना गांव में रहने वाले बच्चों के माता पिता को बहलाता फुसलाता था और उनसे बच्चों को काम दिलवाने की एवज में 10 से 12 लाख रुपये सालाना देने की पेशकश करता था। इसके बाद नौ से 15 वर्ष की उम्र वाले इन बच्चों को दिल्ली लाया जाता था और उन्हें बिना किसी की नजर में आये चोरी करना सिखायी जाती थी।

आरोपियों के पास से ये सामग्री हुए बरामद

इसके अलावा उन्हें शादी में आये मेहमानों से घुलने मिलने, गोपनीय तरीके से काम करने और पकड़े जाने पर शांत रहना भी सिखाते थे। पुलिस को गिरोह की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी कि जिसके बाद शास्त्री पार्क मेट्रो डिपो के पास ट्रैप लगाकर नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ा गया। तीन आरोपियों के नाम अज्जू (24), कुलजीत (22) और कालू छायल (25) बताये गये हैं। ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। इनके पास से 2,14,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और चांदी के कई आभूषण बरामद किए गये हैं।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में सट्टा लगाने वाले 2 बुकी गिरफ्तार: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में किया था सट्टेबाजी, जानें कैसे हुए भंडाफोड़

jindal steel jindal logo
5379487