Logo
हरियाणा के ओलंपियन पहलवान और कांग्रेस की जुलाना से विधायक विनेश फौगाट के प्रशंसकों के लिए बेहद खुशी की खबर है। शादी के सात साल बाद विनेश फौगाट मां बनने जा रही हैं। वह तीन माह की गर्भवती हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की।

मां बनेंगी विनेश फौगाट : हरियाणा की धाकड़ पहलवान, ओलंपियन और जुलाना से कांग्रेस की विधायक विनेश फौगाट जल्द ही जीवन के एक और नए पड़ाव में कदम रखने वाली हैं। 2018 में हुई शादी के बाद विनेश फौगाट पहली बार मां बनने वाली है। सोशल मीडिया पर अपने पति सोमवीर राठी के साथ एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपनी इस बड़ी खुशी को फैंस के साथ साझा किया।  विनेश फौगाट के ससुर राजपाल राठी ने पुष्टि करते हुए बताया कि विनेश तीन महीने से गर्भवती है। उनका परिवार बेहद खुश है। 

ऑवर लव स्टोरी कंटीन्यू विद न्यू चैप्टर

विनेश ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ वाली एक फोटो अपडेट करते हुए लिखा कि ऑवर लव स्टोरी कंटीन्यू विद न्यू चैप्टर। इसके साथ में नन्हे बेबी के फुट प्रिंट और लव का सिंबल शेयर किया है।

14 साल पहले किया था प्रपोज, 7 साल पहले शादी

विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान हैं। जब विनेश 17 साल की थी यानी करीब 14 साल पहले पहली बार सोमवीर ने उन्हें प्यार का इजहार किया था। तब विनेश ने मना कर दिया था। इसके बाद जब दोनों की खेल कोटे से रेलवे में नौकरी लगी तो नजदीकियां बढ़ी। 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर जब विनेश लौटी तो सोमवीर ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही शादी के लिए प्रपोज किया था। 2018 में दोनों की शादी हो गई। 

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन एमटीपी किट बेचने का भंडाफोड़ : 674 रुपये में सिविल अस्पताल के पते पर ही मंगवाई गर्भपात की किट, कई वेबसाइट पर केस दर्ज

jindal steel jindal logo
5379487