Panchayat 4 Release Date: लगातार 3 सीजन की अपार सफलता के बाद ओटीटी की धमाकेदार वेब सीरीज 'पंचायत' दर्शकों की पसंदीदा बन गई है। इस सीरीज़ ने अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। मेकर्स ने पंचायत सीजन 4 का ऐलान कर दिया है और इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए फैंस को दोगुनी खुशी दे दी है।
कब आएगी पंचायत सीजन 4?
अभिनेता जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता स्टारर फेमस वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन इसी साल ओटीटी पर स्ट्रीम होगा। मेकर्स ने सोशल मीडिया के मीम कल्चर के कुछ कैरेटर्स के साथ एक मजेदार कोलैब वीडियो शेयर करते हुए सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। तो आपको बता दें, 'पंचायत 4' इस साल 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
ये भी पढ़ें- 'छोरी 2' का खौफनाक ट्रेलर रिलीज़: सोहा अली खान का डरावना रुप कर देगा रोगंटे खड़े
ग्राम फुलेरा की कहानी में आगे क्या?
एक बार फिर इस सीरीज में ग्राम फुलेरा की कहानी दर्शकों का दिल चुराने आ रही है। इस बार के सीजन में कहानी पिछले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाएगा। ग्राम फुलेरा की राजनीति और सचिव जी के करियर की महत्वाकांक्षाओं के बीच नई चुनौतियां देखने को मिलेंगी। पिछले 3 सीजन में सीरीज की कहानी लोगों के दिलों में बस गई है। शो के किरदार- सरपंच जी, प्रधान जी, सचिव जी और उप सचिव जी इस बार क्या नई कहानी लेकर आएंगे ये देखना तो लाजमी है। लेकिन इस बार सचिव जी और रिंकी कहानी आगे बढ़ती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।
पंचायत सीरीज द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित है जिसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है। पंचायत सीज़न 4 में बहुचर्चित रिटर्निंग कलाकार शामिल हैं जिनमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा दिखाई देंगे।