Game Changer X Review: तेलुगू फिल्म 'गेम चेंजर' साल 2025 के पहले हफ्ते रिलीज हुई है जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से था। राम चरण और कियारा आडवाणी पहली बार इस फिल्म में पर्दे पर दिखाई दे रहे हैं। 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए तमाम फैंस की लाइन थिएटर्स के बाहर जुड़ रही है। ये एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन शंकर ने किया है।
गेम चेंजर में राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि और एसजे सूर्या जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। चुनावी राजनीति पर बनी ये एक महंगी मास्टरक्लास फिल्म है जो लगभग 450 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म का पहला शो देखने वाली ऑडियंस ने इसका रिव्यू देना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गेम चेंजर और राम चरण तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Game Changer: नए साल पर 'पुष्पा 2' के आगे टिकेगी 'गेम चेंजर'? देखें राम चरण-कियारा की फिल्म का धांसू Trailer
दर्शकों ने फिल्म में में राम चरण की एंट्री और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें की हैं। मास लेवल का एक्शन और साथ ही साथ पॉलिटिकल उलट-फेर की कहानी लोगों को पसंद आई है। हालांकि कई लोगों को ये फिल्म डजास्टर लगी। एक्स पर मिले-जुले रिएक्शन सामने आए हैं। राम चरण फिल्म में आईएएस अफसर की भूमिका में हैं जो राजनीतिक में भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ते दिखेंगे। वहीं कियारा उनकी लव इंटरेस्ट के किरदार में हैं। ऑडियंस को ये फिल्म कैसी लगी आइए जानते हैं रिव्यू।
Hitttttuuuu Kottesaaam rooooooo 💥💥💥#GameChanager #RamCharan𓃵 pic.twitter.com/J784IRibaW
— Reddi kiran 🚁 (@KittuRK_) January 9, 2025
राम चरण की फाइट सीन की खूब तारीफें हुईं। वीडियो में थिएटर के अंदर फैंस की एक्साइटमेंट देखी जा सकती है।
Mass fight 🔥🔥💥💥
— Hasna (@itz_Hasna) January 9, 2025
#GameChanger#RamCharan𓃵 pic.twitter.com/F39oE9WaHL
तो वहीं कुछ लोगों को फिल्म काफी डिजास्टर जैसी लगी।
Where is Logic 🤮?? Where is Physics ?? 🤣🤣🤣
— Prasad Reddy ™ 🪓 (@PrasadReddyAA) January 9, 2025
Lord Issac Shankar Newton 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Cringe lo Indian 2 ni minchipoyyindhi ga 😂😂😂😂#GameChanger #GameOver #DisasterGameChanger pic.twitter.com/1MXTJX2QeJ