HIT The Third Case teaser: साउथ अभिनेता नानी की अपकमिंग फिल्म 'हिट द थर्ड केस' का टीजर आउट हो चुका है। फिल्म का टीजर नानी के बर्थडे के खास मौके पर रिलीज किया गया। फिल्म में नानी अर्जुन सरकार के दमदार किरदार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के टीजर ने फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है।
फिल्म में नानी अर्जुन सरकार नाम के एक पुलिस ऑफिसर के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। जिसे यूट्यूब चैनल वॉल पोस्टर सिनेमा पर रिलीज किया गया है। 1 मिनट 44 सेकंड के इस टीजर में जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर देखने को मिल रहा है।
टीज़र में देखा जा सकता है कि कैसे नानी एक मर्डर केस को अपने हाथ में ले लेता है और हत्याओं के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए गुंडों की पिटाई करता है।
एक्टर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म के टीजर रिलीज की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "आज 24 फरवरी को प्यार से मैं आपके सामने हिंसा प्रस्तुत करता हूं- हिट द थर्ड केस।" इसके साथ एक्टर ने टीजर का लिंक भी शेयर किया। इस तस्वीर में नानी वाइट सूट पहने हाथ में एक तलवार लिए खड़े हैं, जिसमें नानी का हाथ और तलवार पूरी तरह खून से सनी हुई है।
Today.
— Nani (@NameisNani) February 24, 2025
Feb 24th.
With love I present you violence.
HIT The Third Case.#HIT3Teaser #HIT3 https://t.co/jXnd8rkMHQ pic.twitter.com/IJjv3JVPin
कब होगी फिल्म रिलीज?
इस फिल्म में नानी के अलावा श्रीनिधि शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- "और चलो रोष शुरू करते हैं, हमारे उग्र सरकार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।" इसके बाद एक्ट्रेस ने टीजर का लिंक शेयर कर लिखा कि "सरकार की लाठी अब रिलीज़ हुई।" 'हिट द थर्ड केस' 1 मई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।