Amitabh Bachchan: बॉलीवुड और नेपोटिज्म का रिश्ता पुराना है। कई बार इस पर तीखी बहस छिड़ चुकी है। अक्सर स्टार किड्स पर नेपोटिज्म को लेकर निगेटिव ताने दिए जाते हैं। अभिषेक बच्चन को लेकर भी ये बाते कही गई थीं कि वह महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे हैं जिसकी वजह से उनके पास कई अवसर हैं। ऐसे में पहली बार अमिताभ बच्चन ने नेपोटिज्म पर चुप्पी तोड़ी है और अपने बेटे के लिए बड़ी बात कही है।
दरअसल हाल ही में एक पोर्टल ने अभिषेक बच्चन का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें लिखा है, 'अभिषेक बच्चन बेवजह ही नेपोटिज्म की नेगेटिविटी का शिकार हुए हैं। उनकी जो अच्छी फिल्मों की पारी रही है, वह बहुत ही जबरदस्त है।' अब इसपर जवाब देते हुए बिग बी ने उन लोगों की जुबान पर ताला लगा दिया है जो अभिषेक को लेकर नेगेटिविटी फैलाते हैं।

अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट को अपने एक्स अकाउंट पर री-पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे भी ऐसा ही लगता है... और ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि मैं उनका पिता हूं।"
ये भी पढ़ें- Big B: अमिताभ बच्चन ने आधी रात को क्यों लिखा 'जाने का समय आ गया है' पोस्ट? KBC में बताया असली मतलब
एक अन्य पोस्ट में, अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने अभिषेक की अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी का ट्रेलर शेयर किया जिसपर बिग बी ने लिखा- अभिषेक आप अद्भुत हैं... आप हर फिल्म के किरदार के साथ कितनी बखूबी से ढलते हैं और खुद को समा लेते हैं, यह एक कला है, जो अविश्वसनीय है.. लव यू भय्यू।
Abhishek you are extraordinary .. how you adapt and change with each film character is an art, which is incredible .. love you Bhaiyu https://t.co/Dl7sbHg8N4
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2025
अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।