Logo
IIFA 2025: जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान इवेंट से एक खास पल सामने आया जब एक्स कपल करीना कपूर और शाहिद कपूर ने एक-दूसरे को गले लगाया।

Kareena Kapoor-Shahid Kapoor: राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर में शनिवार से दो दिवसीय IIFA अवॉर्ड्स का आगाज होने जा रहा है। एक के बाद एक सेलेब्स जयपुर पहुंच रहे हैं। आईफा के प्री-इवेंट में करीना कपूर, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, फिल्ममेकर करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर भी शिरकत करने पहुंचे। इसी दौरान एक बहुत स्पेश्ल मूमेंट देखने को मिला जब ब्रेकअप के सालों बाद एक्स कपल करीना कपूर और शाहिद कपूर ने एक-दूसरे को गले लगाया।

शाहिद-करीना कपूर की वीडियो वायरल
IIFA इवेंट में करीना कपूर और शाहिद कपूर को एकसाथ मंच पर देखते ही लोग हैरान हो गए। लेकिन जब दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और हंसते हुए बातचीत करते देखा तो फैंस की आंखें खुली रह गईं। ब्रकेअप के सालों बाद करीना और शाहिद को एकसाथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट ले कम नहीं है। दोनों ने मीडिया के सामने पोज भी दिए।

उनके आसपास स्टेज पर करण जौहर, बॉबी देओल और कार्तिक आर्यन भी मौजूद रहे। हालांकि सारी लाइमलाइट करीना और शाहिद ने लूट ली। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे हैं। लुक की बात करें शाहिद ने फ्लोरल प्रिंट का ब्लेजर-जैके पहना हुआ था, वहीं करीना कपूर न्यूजपेपर प्रिंट के स्कर्ट-टॉप वाले को-ऑर्ड सेट आउटफिट में बेहद स्टाइलिश लगीं।

ये भी पढ़ें- IIFA 2025 के लिए जयपुर पहुंचे सेलेब्स: राहा संग आलिया-रणबीर ने भरी उड़ान, शाहरुख, करीना, कार्तिक आर्यन हुए स्पॉट

पिछले साल एक वीडियो सामने आया था जब दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स इवेंट में करीना कपूर शाहिद कपूर को सरेआम इग्नोर करते हुए रेड कार्पेट से आगे चली गई थीं। वहीं आईफा से सामने आए इस नए वीडियो ने उनके चाहने वालों का दिन बना दिया है। 

बता दें, करीना कपूर और शाहिद कपूर एक समय में बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक हुआ करते थे। उनका लव अफेयर कई सालों तक रहा था। कई साल डेटिंग के बाद जब वी मेट (2007) की शूटिंग के दौरान उनका ब्रेकअप हो गया था।

jindal steel jindal logo
5379487