Kiara Advani : बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हाल ही में मुंबई में एक शूट के लिए पहुंचीं, जहां उन्हें व्हाइट आउटफिट में देखा गया। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कियारा अपने प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। इन सब के बीच जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें बधाई दी तो उन्होंने मुस्कुराते हुए सभी को ''Thank You'' कहा है। 

इसे भी पढ़े : एक्ट्रेस Kiara Advani की कजरारी आंखें और दिलकश अदाओं ने बिखेरा जलवा, फैंस की धड़कनें हुई तेज!

कियारा का आरामदायक और स्टाइलिश लुक

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हमेशा अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने आउटफिट से सबका ध्यान खींचा। वह एक आरामदायक और स्टाइलिश लुक में नजर आईं। उन्होंने हल्के और सादे कपड़े पहने, जिसमें आधी बाजू वाली सफेद शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स पहने थे। उन्होंने अपने बालों को बन में बांध रखा था और आंखों पर चश्मा पहना हुआ था। शूटिंग के लिए जाने से पहले उन्होंने कैमरे की ओर हाथ हिलाया और अपनी मुस्कान से सबका दिल जीत लिया।

कियारा और सिद्धार्थ ने खूशखबरी दी थी 

दरअसल, शुक्रवार को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक संयुक्त पोस्ट साझा करते हुए अपनी आने वाली खुशियों की खबर दी थी। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। जैसे ही यह खबर सामने आई, उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाइयों की बौछार कर दी।

इसे भी पढ़े : Kiara Advani Pregnancy: मां बनने वाली हैं कियारा आडवाणी, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शेयर की प्रेग्नेंसी की न्यूज

कियारा और सिद्धार्थ ने कब की थी शादी 

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में शादी की थी। उनकी प्रेम कहानी फिल्मी दुनिया से शुरू होकर एक खूबसूरत रिश्ते में तब्दील हुई। शादी के बाद से ही दोनों एक-दूसरे के साथ शानदार समय बिता रहे हैं और अब वे अपने जीवन के नए अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं। कियारा की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद अब उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक इस बारे में कोई ज्यादा बातचीत नहीं की है। 

फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह खुशखबरी सुनकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर बधाइयों और शुभकामनाओं की भरमार है। हर कोई इस जोड़ी को माता-पिता के रूप में देखने के लिए उत्सुक है और कुछ फैंस तो अब उनके अगले कदम और अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।