Logo
Sara Tendulkar All Black Look : सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वह अकेले सफर कर रही थीं। हलांकि किसी से फोन पर बातचीत भी कर रही थीं!

Sara Tendulkar All Black Look : सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वह अकेले सफर कर रही थीं। उनका शनिवार का लुक पूरी तरह से स्टाइलिश और कैज़ुअल था। उन्होंने ऑल-ब्लैक आउटफिट (Sara Tendulkar All Black Look) पहना था, जिसमें वो काफी सिंपल नजर आ रही थीं। इतना ही नहीं जब वो मुंबई एयरपोर्ट से निकली तो किसी से फोन पर बातचीत करती हुई दिखाई दी हैं! 

सारा ने मैचिंग ट्राउजर पहना था 

बता दें, सफर करते वक्त सारा ने एक सिंपल ट्रेंडी ऑल-ब्लैक आउटफिट चुना। उन्होंने जिप टॉप और मैचिंग ट्राउजर पहना था। उनका टॉप फुल स्लीव्स वाला था, जिसकी कलाई पर इलास्टिक कफ्स दिखाई दे रहे थे। इसके साथ ही ओपन कॉलर और आधा जिप भी काफी अलग लग रहा था। वहीं उन्होंने जिप को थोड़ा खुला छोड़ा था, जिससे यह लुक और भी ज्यादा सुंदर लग सके। 

Sara Tendulkar
फोन पर बातचीत करते हुए सारा तेंदुलकर 

इसे भी पढ़े : Sara Tendulkar Satin Shirt Look : मां अंजलि के साथ नजर आईं सारा तेंदुलकर, देखिए सैटिन शर्ट लुक

 कम्फर्टेबल स्टाइल में सारा तेंदुलकर 

सारा ने अपने टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर पहने थे, जो उनके लुक को न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि आरामदायक भी बना रहे थे। यह ट्राउजर काफी अलग लग रहा था। क्योकिं इसे किसी भी टॉप के साथ पहना जा सकता है, जिससे सफर पर जाने के लिए परफेक्ट आउटफिट तैयार होता है।

एक्सेसरीज ने बढ़ाई चमक

सारा तेंदुलकर के इस लुक में एक्सेसरीज ने भी एक अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक को और भी खास बनाने के लिए कुछ स्टाइलिश ज्वेलरी कैरी की। उनके कानों में गोल्डन स्टड इयररिंग्स पहने थे, जो उनके लुक को एक एलिगेंट टच दे रहे थे। इसके अलावा, उनके गले में एक सिंपल लेकिन खूबसूरत नेकचेन भी नजर आई, जो उनके संपूर्ण लुक को निखार रही थी।

लग्जरी टच के लिए डियोर बैग किया कैरी 

अपने आउटफिट के साथ सारा ने एक क्लासी डियोर बैग भी कैरी किया था, जिसने उनके लुक में एक लग्ज़री टच जोड़ दिया। यह बैग उनके स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक को और भी आकर्षक बना रहा था।

5379487