Logo
Nadaaniyan Trailer: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म 'नादानियां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में न्यू एज लव स्टोरी देखने को मिलेगी। फिल्म में सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज जैसे बड़े चेहरे भी नजर आ रहे हैं।

Nadaaniyan Trailer Out: करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन से इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में लॉन्च होने जा रहे हैं। इब्राहिम अपकमिंग फिल्म 'नादानियां' से डेब्यू करेंगे जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर भी हैं जिनके साथ इब्राहिम इश्क फरमाते नजर आएंगे। 

इब्राहिम की डेब्यू फिल्म का ट्रेलर
'नादानियां' एक रोमाटिंक-कॉमेडी फिल्म है जिसमें नए जमाने की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। लेकिन नए जमाने की लव एंगल के साथ ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि की कॉलेज में पिया (खुशी कपूर) और अर्जुन (इब्राहिम) के बीच प्यार पनपता है। दोनों के पैरेंट्स भी मिलने-जुलने लगते हैं, गाने भी रोमांटिक देखने को मिलेंगे। लेकिन इसी बीच अर्जुन कॉलेज में खुलासा करता है कि उसने सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ही पिया से प्यार किया था।

ये भी पढ़ें- Galat Fehmi Song Out: इब्राहिम और खुशी कपूर स्टारर ‘नादानियां’ का नया गाना ‘गलतफहमी’ रिलीज

अर्जुन और पिया के बीच ये प्यार है या दिखावा, इस इमोशन में दोनों उलझे हुए हैं। कहानी में फैमिली के बीच भी उलझे रिश्तों को दिखाया जाएगा। बता दें, नादानियां में सिर्फ इब्राहिम और खुशी ही नहीं बल्कि कई बड़े दिग्गज फिल्म स्टार्स भी देखने को मिलेंगे। सुनील शेट्टी, दिया मिर्जा, महिमा चौधरी और जुगल हंसराज जैसे कई चेहरे नादानियां के ट्रेलर में देखने को मिले हैं। 

नादानियां इस दिन होगी रिलीज
फिल्म का डारेक्शन शौना गौतम ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा की धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत है। यह फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

jindal steel jindal logo
5379487