Manoj Kumar Death: 'जब जीरो दिया मेरे भारत ने...' फिल्म 'पूरब पश्चिम' का ये मशहूर गाना जब भी कहीं गूंजता है, तो मन में सिर्फ एक ही दिग्गज एक्टर की छवी उभरकर सामने आती है, जो हैं मनोज कुमार। अभिनेता मनोज कुमार जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक नए स्तर पर पहुंचाया, आज हमारे बीच नहीं रहे। दिग्गज अभिनेता का शुक्रवार (4 अप्रैल) सुबह 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक क्षति है।
एक्टर के निधन से सिनेमा जगत शोक में डूब गया है। अक्षय कुमार, करण जौहर, अजय देवगन समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है।
मनोज कुमार के निधन पर अक्षय कुमार ने एक्स पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, "हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है, ये बात मैं उनसे सीखते हुए बड़ा हुआ हूं। अगर हम जैसे अभिनेता ही इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा? इतने अच्छे इंसान और हमारे फिल्म फेटर्निटी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक। RIP मनोज सर। ओम शांति।
ये भी पढ़ें- अभिनेता मनोज कुमार का निधन: मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली आखिरी सांस; 'भारत कुमार' नाम से थे मशहूर
अजय देवगन ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता अजय देवगन ने अपने एक्स पर लिखा- "मनोज कुमार जी सिर्फ सिनेमा के प्रतीक नहीं थे - वे मेरे परिवार की यात्रा में एक व्यक्तिगत मील का पत्थर थे। उन्होंने मेरे पिता वीरू देवगन को 'रोटी कपड़ा और मकान' में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर अपना पहला ब्रेक दिया। वहां से, उनका सहयोग फिल्म 'क्रांति' तक जारी रहा... ऐसे पल, जो आज भारतीय सिनेमा के सुनहरे इतिहास का हिस्सा हैं।"
अजय ने आगे लिखा- "मनोज जी की फिल्में - 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'शोर', 'क्रांति', ये सिर्फ फिल्में नहीं थीं... वे राष्ट्रीय भावनाए थीं। उनकी रचनात्मक प्रतिभा, अटूट देशभक्ति और कहानी कहने की गहराई ने एक ऐसा मानक स्थापित किया जिसकी बराबरी बहुत कम लोग कर पाए हैं। जब भारतीय सिनेमा अपने भारत कुमार को विदाई दे रहा है - एक स्टोरीटेलर, एक देशभक्त और एक लेजेंड। मैं अपने पिता की यात्रा को आकार देने और मेरे जैसे अनगिनत कहानीकारों को प्रेरित करने के लिए आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं। आपकी विरासत, मनोज जी, अमर हैं। ओम शांति।"
करण जौहर ने सुनाया किस्सा
फिल्ममेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में लिखा- "आज हमने हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता को खो दिया। ये क्षति मुझे बचपन में देखी गई फिल्म 'क्रांति' की याद दिलाती है... मैं अन्य बच्चों के साथ फर्श पर उत्साह से बैठा था और स्क्रीनिंग रूम फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों से भरा हुआ था... यह फिल्म का रफ कट था... 4 घंटे लंबा वर्जन...
मनोज जी अपनी फिल्म को इतने शुरुआती चरण में साझा कर रहे थे और सभी से प्रतिक्रिया मांग रहे थे। अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए राय मांग रहे थे... फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था।"
ये भी पढ़ें- Manoj Kumar: हरिकिशन गोस्वामी से भारत कुमार तक... जानें सुपरस्टार मनोज कुमार के करियर की पूरी कहानी