Mawra Hocane: साल 2016 की मोस्ट रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' की लीड एक्ट्रेस मावरा होकेन ने निकाह कर लिया है। उन्होंने 5 फरवरी 2025 को पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी के साथ लाहौर फोर्ट में शादी कर ली है। मावरा ने अपने निकाह की खबर को पूरी तरह से सीक्रेट रखा। शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं, जो उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थीं।
मावरा ने निकाह की तस्वीरें शेयर कर एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा- "इस उथल-पुथल के बीच… मैंने तुम्हें पा लिया। बिस्मिल्लाह 5.2.25" साथ ही, उन्होंने एक स्पेशल हैशटैग मावराअमीरहोगयी भी शेयर किया, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
इन तस्वीरों में मावरा हल्के आसमानी रंग के लहंगे और चोली में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं अमीर गिलानी डार्क ग्रीन कुर्ता-सलवार के साथ मैचिंग दुपट्टा और वास्कट में बेहद शानदार लिबाज में नजर आए।
निकाह की रस्में ऐतिहासिक लाहौर फोर्ट में हुईं, जहां दोनों सितारों ने खूबसूरत पोज दिए। निकाह की खूबसूरत तस्वीरों जैसे ही सामने आईं, फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनकी वेडिंग फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।
मावरा ने साल 2020 में सीरियल सबात और 2023 के ड्रामा नीम में अमीर ने साथ काम किया था। मीडिया में अफवाहें थीं कि दोनों डेट कर रहे हैं लेकिन इन्होंने एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया। मावरा ने 2016 में बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम से डेब्यू किया था। इस फिल्म ने उन्हें भारत में भी बड़ी पहचान दिलाई।
ये भी पढ़े- Kirti Kalhari: कीर्ति कुल्हारी को 'लेस्बियन' समझते थे लोग, इस वजह से एक्ट्रेस को मिलते थे बेहुदा कमेंट
जैसे ही मावरा ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, तो फैंस ने इस न्यूली वेड कपल को बधाई देना शुरू कर दिया। साथ ही, उनकी बहन उर्वा और जीजा फरहान सईद भी मावरा और अमीर गिलानी पर खूब प्यार लुटाते नजर आए। बता दें की 7 फरवरी को एक्ट्रेस की बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम री-रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई हैं।