Logo
Kirti Kalhari: कीर्ति कुल्हारी उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। लेकिन बीते दिनों उनके छोटे बालों के चलते लोगों ने उनकी सेक्शुएलिटी पर सवाल उठाए।

Kirti Kalhari: बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अभी हाल ही में फिल्म 'हिसाब बराबर' के प्रमोशन के दौरान कीर्ति ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने बताया कि कैसे सिर्फ हेयरकट बदलने पर लोगों ने उनकी सेक्शुएलिटी पर सवाल उठाए और उन्हें लेस्बियन समझ लिया।

एक इंटरव्यू में कीर्ति ने अपने लुक्स और सेक्शुएलिटी को लेकर हुए जजमेंट पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि "जैसे ही मैंने फिल्म 'हिसाब बराबर' की शूटिंग खत्म की, मैं घर गई और अपने बाल कटवा लिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे। लोगों को लगा कि मैंने अपने बाल छोटे कर लिए हैं, तो मैं लेस्बियन हूं।

ये भी पढ़े- Nora Fatehi: खाई में गिरने से नोरा फतेही की मौत? जान लें Viral Video का सारा सच

कई लोगों ने यह तक कह दिया कि मैं जल्द ही इस बात की घोषणा करने वाली हूं कि मैं समलैंगिक हूं। अगर मेरे बाल लंबे हैं तो मैं लेस्बियन नहीं हूं। उन्होंने इस सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि "क्या किसी की सेक्शुएलिटी का अंदाजा सिर्फ उनके हेयरकट से लगाया जा सकता है?"

महिलाओं ने कीर्ति को बताया इस्प्रेशन
कीर्ति ने कहा कि मेरे छोटे बाल देखकर कई महिलाओं ने मुझे मैसेज किए कि मैंने उन्हें इंस्पायर किया है। मैसेज में उन महिलाओं ने कहा कि वे भी लंबे समय से अपने लुक को बदलना चाहती थीं, लेकिन समाज के डर से नहीं कर पा रही थीं।

ये भी पढ़े- 1976 की वो तस्वीर जब इंक्यूबेटर में थे नवजात अभिषेक: अमिताभ बच्चन ने बेटे के बर्थडे पर शेयर किया खास नोट

 हिमेश रेशमिया की फिल्म में आएंगी नजर 
'मिशन मंगल', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'इंदु सरकार' जैसी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली कीर्ति जल्द ही हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' में नजर आएंगी। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' से टक्कर लेगी।

5379487