त्योहारों के सीजन में खूबसूरत हेयरस्टाइल रखने का शौक हर किसी महिला को होता है। खासकर गजरा हेयरस्टाइल, जो हर त्योहर और शादी-ब्याह में बेहद सुंदर लगता है। गजरे की महक और उसकी खूबसूरती, किसी भी सामान्य हेयरस्टाइल को शाही अंदाज़ में बदल देती है। यहां 3 गजरा हेयरस्टाइल्स का जिक्र किया गया है, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फॉलों करती हैं। यह सभी त्योहार पर या फिर किसी की शादी पर जाने के लिए हेयस्टाइल बनाती हुइ नजर आती हैं। आप भी इन्हीं की तरह खूबसूरत दिखाई दे सकती हैं। बस इन गजरों को अपने हेयरस्टाइल के लिए शामिल करें।
जूड़ा गजरे के साथ
यह स्टाइल खासकर साड़ी या लहंगा के साथ बखूबी जंचती है। बालों को पीछे की तरफ से अच्छे से कंघी करके एक टाइट बन बना लें और उसके चारों ओर सफेद चमेली या गुलाब के फूलों से सजे गजरे को लपेट लें। इस हेयरस्टाइल की खास बात यह है कि यह आपको शाही और पारंपरिक लुक देता है, साथ ही यह लंबे समय तक टिकाऊ भी रहता है। चाहे आप किसी शादी में जा रहे हों या फिर किसी धार्मिक आयोजन में, यह हेयरस्टाइल हमेशा आप पर अच्छा लगेगा।
लो बन के साथ गजरा
लो बन यानी नीचे की ओर बनाया गया जुड़ा, इस हेयरस्टाइल में बालों को पीछे की ओर नीचे से बांधकर बन बनाया जाता है, और उसके चारों ओर फूलों का गजरा लपेटा जाता है। लो बन के साथ बड़े या छोटे गजरे दोनों अच्छे लगते हैं। यह हेयरस्टाइल बेहद ही शालीन और गंभीर लुक देती है और इसे किसी भी पारंपरिक पोशाक के साथ पहना जा सकता है। साथ ही, यह हेयरस्टाइल लंबे समय तक टिकती भी है, जिससे आपको बार-बार हेयरस्टाइल ठीक करने की चिंता नहीं करनी पड़ती।
हाफ ओपन हेयरस्टाइल के साथ गजरा
अगर आपको खुले बाल पसंद हैं लेकिन फिर भी आप गजरा स्टाइल करना चाहती हैं, तो हाफ ओपन हेयरस्टाइल के साथ गजरा एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें बालों का ऊपरी हिस्सा पीछे की ओर पिन करके खुला छोड़ दिया जाता है, और जहां पिन लगाया जाता है, वहां गजरा को सजा दिया जाता है। इस स्टाइल में आप छोटे गजरे या गुलाब की पंखुड़ियों का उपयोग कर सकती हैं। यह लुक उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो खुले बालों के साथ थोड़ी पारंपरिक झलक भी दिखाना चाहते हैं।