Radhika Merchant Casual Look : अंबानी परिवार की छोटी बहु राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ज्यादातर सिंपल कपड़ों में नजर आती हैं। लेकिन इस बार तो उनका बिना मेकअप वाला लुक भी दिखाई दिया है। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा लुक अपनाया, जो सहजता और आराम दोनों के लिए बेहतरीन है। उनका यह सिंपल टी-शर्ट और डेनिम जींस वाला लुक युवतियों के लिए एक प्रेरणा बन सकती है।
राधिका की सादगी में सुंदरता
राधिका मर्चेंट ने अपने आउटफिट में ब्लैक-एंड-व्हाइट दिखने वाला टॉप पहना है। आधी बाजू वाले इस टॉप ने उनके पूरे लुक को सरल, लेकिन आकर्षक बना दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हल्के और आरामदायक डेनिम को चुना, जिससे उनका पहनावा स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी दिखने लगा है। इन कपड़ों के साथ उन्होंने थोड़ा सा भी मेकअप नहीं किया हुआ है।

इसे भी पढ़े : Radhika Merchant White Middi Dress : सादगी में भी बेमिसाल राधिका मर्चेंट, देखिए उनका सिंपल और स्टाइलिश लुक
राधिका के बालों की स्टाइल कैसी थी
राधिका के लंबे, घने और सुंदर बाल हमेशा उनके व्यक्तित्व में निखार लाते हैं। इस बार उन्होंने अपने बालों को बीच से मांग निकालते हुए खुले छोड़ा है। यह स्टाइल न केवल उन्हें एक प्राकृतिक सुंदरता दे रहा है, बल्कि उनके पूरे लुक को खूबसूरत बना रहा है। यानी टी-शर्ट और डेनिम जींस के साथ उन्होंने अपने बालों को भी काफी सिंपल रखा हुआ है।
क्यों खास है राधिका का यह लुक?
आज के दौर में जहां चमक-दमक और फैशन ट्रेंड का बोलबाला है, वहीं राधिका मर्चेंट का यह लुक बताता है कि, कम मेकअप और कैजुअल कपड़ों में भी आप कितने खूबसूरत लग सकते हैं। उनका यह अंदाज हर उस महिला के लिए प्रेरणा है, जो बिना किसी अधिक प्रयास के आकर्षक दिखना चाहती हैं। यानी सहजता, आराम और सादगी को अपनाते हुए भी फैशनेबल दिखा जा सकता है और राधिका मर्चेंट ने कैजुअल लुक के जरिए दिखाया है।