Peddi Hindi First Glimpse: साउथ सुपरस्टार राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पेड्डी' की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें अभिनेता दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। बुची बाबू सना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राम चरण के साथ जान्हवी कपूर भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म की पहली झलक ने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह पैदा कर दिया है और अब दर्शक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि रविवार 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर फिल्म की पहली झलक सामने आई, लेकिन यह सिर्फ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में जारी की गई। इसके बाद सोमवार 7 अप्रैल को हिंदी भाषा में फिल्म की पहली झलक जारी की गई, जिसकी जानकारी अभिनेता राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- हमारी पूरी टीम 'पेड्डी' के फर्स्ट शॉट के लिए आपकी प्रतिक्रिया से काफी खुश है, धन्यवाद। हिंदी में फिल्म की पहली झलक अब जारी हो चुकी है।
हाथ में बैट लिए नजर आए राम चरण
फिल्म के शॉट की शुरुआत राम चरण की दमदार एंट्री से होती है, जो एक खेल के मैदान में कंधे पर बैट लिए कदम रखते हैं। वहीं मैदान के चारों तरफ खड़े लोग हाथों में लाल झंडे लिए तालियां बजाते दिखाई देते हैं। अभिनेता कंधे पर बैट लिए, होठों में बीड़ी दबाए अपने बैट से छक्के छुड़ाते नजर आते हैं। वहीं बैकग्राउंड में एक शख्स की आवाज सुनाई देती है, जो कहता है कि एक्के काम करने को, एक्के तरीके से जीने को, आखिर इतना बड़ा जिंदगी क्यों, जो भी करना है इसी धरती पे करना है, दोबारा थोड़ी पैदा होंगे। समझे।
ये भी पढ़ें- राम चरण के बर्थडे पर RC16 का फर्स्ट लुक आउट: नाक में बाली, होठों में जलती बीड़ी लिए दिखा तीखा तेवर
जानें कब रिलीज होगी फिल्म
बुची बाबू सना के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 मार्च 2026 को राम चरण के जन्मदिन के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में राम चरण के अलावा जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है।