Celebs reaction On Saif Ali Khan Attacked: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से समूचा फिल्म जगत सदमे में है। कई दिग्गज कलाकारों ने हमले पर अपनी चिंता और गुस्सा जाहिर किया है, साथ ही सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
बुधवार देर रात एक्टर के बांद्रा स्थित घर पर एक अनजान शख्स ने घुसकर अभिनेता पर 6 बार चाकू से हमला किया। जानकारी के मुताबिक शख्स की पहले घर के स्टाफ से झड़प हुई और बीच बचाव के दौरान उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। इस हादसे के बाद बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड इंडस्ट्री तक सेलेब्स शॉक्ड हैं।
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले के वक्त कहां थीं पत्नी करीना कपूर? जानें एक्ट्रेस का पहला बयान
अभिनेत्री और प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ने मुंबई की कानून व्यवस्था पर कड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा- 'कानून और व्यवस्था, हमारे पास कानून हैं... लेकिन व्यवस्था का क्या?' उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में मुंबई पुलिस की व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा- क्या इस अराजकता को रोका जा सकता है? हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस व्यवस्था की आवश्यकता है।शहर और खासकर उपनगरों की रानी (मुंबई) में पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं हुआ। कृपया ध्यान दें
Can this lawlessness please be curbed @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 16, 2025
We need more Police presence in Bandra. The city & especially the queen of the subburbs, have never felt so unsafe before. 🙏
Kind Attn @ShelarAshish @mieknathshinde @AjitPawarSpeaks @Dev_Fadnavis 🙏🙏🙏 https://t.co/6PJm65a8Df
Law & Order.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 16, 2025
We have laws.. what about order?
सैफ के साथ फिल्म में देवारा में काम कर चुके साउथ स्टार जूनियर एनटीआर ने भी एक्टर पर हुए इस हमले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। उनके जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं।'
Shocked and saddened to hear about the attack on Saif sir.
— Jr NTR (@tarak9999) January 16, 2025
Wishing and praying for his speedy recovery and good health.
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी सैफ के साथ हुई दुर्घटना पर चिंता जताते हुए लिखा- सैफ के घर पर एक घुसपैठिए द्वारा हमले की खबर से बेहद परेशान हूं... उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं।'
Deeply Disturbed by news of the attack by an intruder on #SaifAliKhan
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) January 16, 2025
Wishing and praying for his speedy recovery.
अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी इस हमले पर चिंता जताते हुए कहा- 'सैफ अली खान मेरे दोस्त और साथी कलाकार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वह शख्स जल्द ही पकड़ा जाएगा। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
VIDEO | “It’s sad. He is my friend and fellow artist… Mumbai Police is investigating and the thief will be caught. I pray for his recovery,” says BJP MP and actor Ravi Kishan (@ravikishann) on knife attack on actor Saif Ali Khan.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/zXKJcRXKpr