Logo
Sky Force: सारा अली खान अपनी अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में अपना रोल प्ले करने के लिए सारा ने कड़ी मेहनत की है। जिसके लिए उन्होंने कुछ अहम चीजों से तक दूरी बना ली थी। 

Sky Force: सैफ अली खान की लाडली और बॉलिवुड डीवा सारा अली खान (sara ali khan ) अपनी नई देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर काफी चर्चाओं में है। फिल्म में एक्ट्रेस अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सारा के किरदार की खूब सराहना की जा रही है। इस रोल में खुदको तैयार करने के लिए एक्ट्रेस ने खूब मेहनत की। 

फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सारा फिल्म के सेट पर हमेशा चुप बैठी रहती थीं। सारा सेट पर विचलित होने से खुद को बचाती थीं और अपनी स्क्रिप्ट भी अकेले में पढ़ना पसंद करती थीं। इस फिल्म के किरदार को बखूबी निभाने के लिए सारा ने अपने फोन से तक दूरी बना ली थी। वह अपने किरदार में भावनात्मक तौर पर स्थिर रहने के लिए सभी चीजों से दूरी बनाए रखती थीं।

ये भी पढ़े-ः Bigg Boss 18: फाइनल की रेस से बाहर हुआ एक और सदस्य, टॉप 6 में कौन-कौन, जानिए

फिल्म में सारा की भूमिका
स्काई फोर्स में सारा एक वीर सैनिक की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, वीर पहाड़िया एक सैन्य अधिकारी की भूमिका अदा करेंगे। इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, अनुपम खेर, मोहित चौहान और मनीष चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं अक्षय कुमार विंग कमांडर केओ आहूजा के रूप में और निमरत कौर उनकी पत्नी के रूप में दिखाई देंगी।

कब रिलीज होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिपब्लिक डे के आस-पास 24 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह गणतंत्र दिवस से ठीक दो दिन पहले यानी 24 जनवरी को रिलीज होगी।

5379487