Logo
Salman Khan Birthday Celebration : सलमान अपने परिवार और करीबियों के साथ जामनगर पहुंचे थे, जहां उनके जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया। जिसकी तस्वीरें सोहेल खान ने शेयर की...

Salman Khan Birthday Celebration : 'भाईजान' सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया। सलमान के जन्मदिन का जश्न उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर शुरू हुआ था, जहां उनका परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे। इसके बाद सलमान अपने परिवार और करीबियों के साथ गुजरात के जामनगर पहुंचे थे, जहां उनके जन्मदिन का भव्य आयोजन किया गया। 

बता दें, सलमान के करीबियों में जेनेलिया और रितेश समेत कई बड़ी हस्तियां एक ही प्लेन में सवार होकर रवाना हुए थे। जिसकी एक झलक दिखाने के लिए उनके भाई सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। जिसमें सभी काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे थे। 

जामनगर में खास सजावट और आतिशबाजी

सलमान ने जामनगर की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा नहीं कीं, लेकिन अंदरूनी झलकियां सामने आईं। इन तस्वीरों में पार्टी की खूबसूरत सजावट और शानदार आतिशबाजी देखी जा सकती है। सलमान के भाई सोहेल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में सोहेल अपने बेटे निर्वाण खान और भतीजे अरहान खान के साथ पोज देते नजर आए। साथ ही उनके पीछे की तरफ "लव यू भाईजान" का साइन बोर्ड लगा हुआ था। 

इसे भी पढ़े : Alia and Ranbir with Raha : मां और बेटी के खुशनुमा पल, पैपराजी को फ्लाइंग किस देती नजर आईं राहा

भाईजान के लिए फैंस का प्यार

सलमान खान के जन्मदिन पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों से नवाजा। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #HappyBirthdaySalmanKhan ट्रेंड करता रहा। सलमान ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनका प्यार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

सलमान खान का यह जन्मदिन उनके लिए और उनके फैंस के लिए यादगार बन गया। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स ‘सिकंदर’ और ‘बिग बॉस 18’ को लेकर हर कोई उत्साहित है। सलमान की फिल्मों और शो का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। उनके फैंस आने वाले समय में उनसे और भी बड़े सरप्राइज़ की उम्मीद कर रहे हैं।

सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’होगी

सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है और इसमें रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं हाल ही में सलमान खान ने वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में एक खास भूमिका निभाई। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान की भूमिका को खूब सराहा जा रहा है। उनकी थ्रिलिंग परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

5379487